/newsnation/media/media_files/2025/10/13/indian-women-cricket-team-world-cup-2025-2025-10-13-11-37-49.jpg)
बैक टू बैक हार के बाद अब कैसे सेमीफाइनल खेलेगा भारत ? Photograph: (Source - Google/Internet)
Women World Cup 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2025 जीतने के लिए सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही है. लेकिन टूर्नामेंट में बैक टू बैक 2 मैच जीतने के बाद गाड़ी पटरी से उतरती हुई नजर आ रही है. बीते रविवार यानि 12 अक्टूबर को टीम इंडिया को गत वजेता ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा.
हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 331 रन का लक्ष्य निर्धारित किया था. जिसे ऑस्ट्रेलिया ने एलिसा हीली की शतकीय पारी के बूते 1 ओवर और 3 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया. इस मैच के बाद भारतीय टीम के लिए सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदों को झटका लगा है, आइए जानते हैं किस समीकरण से भारत नॉक-आउट स्टेज में जा सकता है.
तीसरे स्थान पर टीम इंडिया
वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत टीम इंडिया ने धमाकेदार अंदाज में की थी. पहले 2 मैच में श्रीलंका और पाकिस्तान को मात देने के बाद अगले 2 मैचों में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में अब 4 अंक के साथ भारत तीसरे स्थान पर काबिज है.
ऑस्ट्रेलिया 7 अंकों के साथ टॉप पर है तो इंग्लैंड 6 पॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर है. टॉप-4 में बरकरार रहने के लिए भारतीय टीम को सबसे बड़ा खतरा दक्षिण अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड से होने वाला है. यह दोनों टीमें क्रमश: 4 और 2 अंकों के साथ चौथे और पांचवी पोजीशन पर है.
टॉप-4 में बरकरार रहने के लिए जीतने होंगे 2 मैच
अगर टीम इंडिया को अब टॉप-4 में अपनी जगह बरकरार रखनी है तो अगले 3 में से 2 मैच जीतने होंगे. 2 जीत के साथ भारत 8 अंक का आंकड़ा प्राप्त कर लेगा. 9 टीमों के इस टूर्नामेंट में 8 अंक वाली टीम का सेमीफाइनल में जाना लगभग तय हो जाएगा.
भारत के अगले मैच इंग्लैंड, बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड से खेलने हैं. अगर भारतीय टीम कीवी टीम से हार जाती है तो उम्मीद करनी होगी कि न्यूज़ीलैंड को पाकिस्तान, श्रीलंका या इंग्लैंड से एक हार का सामना करना पड़े.
एलिसा हीली ने भारत के मुंह से छीनी जीत
बात की जाए मैच की तो, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की थी. सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल ने 96 गेंदों में 75 रन बनाए तो स्मृति मंधाना ने ताबड़तोड़ अंदाज में 66 गेंदों में 80 रन की पारी खेली थी.जिसके बूते भारत ने 330 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से एलिसा हीली ही इस विशाल लक्ष्य के लिए काफी थीं. उन्होंने 107 गेंदों में 142 रन की पारी खेल मुकाबले को एकतरफा कर दिया. अंत में एशले गार्डनर ने 45 रन बनाकर गतविजेता को 1 ओवर और 3 विकेट शेष रहते जीत की दहलीज पार करवाई.
यह भी पढ़ें - स्मृति मंधाना ने इस मामले में छोड़ा विराट कोहली को भी पीछे, बनीं ऐसा करने वाली नंबर-1 क्रिकेटर
यह भी पढ़ें - 'दो हार से फर्क नहीं पड़ेगा', ऑस्ट्रेलिया से मात खाने के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दिया ये बयान
यह भी पढ़ें - बाबर आजम ने वो कर दिखाया, जो विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे धुरंधर भी नहीं कर पाए
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us