बाबर आजम ने वो कर दिखाया, जो विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे धुरंधर भी नहीं कर पाए

Babar Azam: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने वो कारनामा किया, जो विराट कोहली व रोहित शर्मा जैसे धुरंधर भी नहीं कर सके.

Babar Azam: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने वो कारनामा किया, जो विराट कोहली व रोहित शर्मा जैसे धुरंधर भी नहीं कर सके.

author-image
Raj Kiran
New Update
Babar Azam overshadows Virat and Rohit to become first batter to achieve this

बाबर आजम ने वो कर दिखाया, जो विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे धुरंधर भी नहीं कर पाए Photograph: (X)

Babar Azam: पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर बाबर आजम काफी सुर्खियों में हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान 30 वर्षीय बल्लेबाज ने एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया. जिसके चलते उनकी क्रिकेट जगत में काफी सराहना हो रही है. बाबर ने वो कर दिखाया जो विराट कोहली और रोहित शर्मा भी नहीं कर सके. पाकिस्तानी खिलाड़ी इस उपलब्धि को हासिल करने वाले एशिया के पहले बल्लेबाज हैं. 

Advertisment

बाबर आजम ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

बाबर आजम ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जिसकी काफी चर्चाएं हो रही हैं. उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में तीन हजार रन पूरे कर लिए. ये कारनामा करने वाले वह एशिया कप के पहले और इकलौते बल्लेबाज हैं.

ये कारनामा उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान किया. जब पहली पारी में उन्होंने 48 गेंदों पर 23 रन ठोके. बाबर के अब 37 मैचों की 67 पारियों में कुल 3021 रन हो गए हैं. जिसमें 8 शतक व 18 अर्धशतक शामिल है. उनके बाद भारत के शुभमन गिल नंबर-2 पर काबिज हैं. जिनके 71 मैचों में 2826 रन हैं. 

ये भी पढ़ें: 'दो हार से फर्क नहीं पड़ेगा', ऑस्ट्रेलिया से मात खाने के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दिया ये बयान

रोहित-विराट भी नहीं कर पाए ये काम

बाबर आजम पहले एशियाई खिलाड़ी बने जिनके डब्ल्यूटीसी में तीन हजार या इससे अधिक रन हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा भी उनसे पीछे रह गए. विराट ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने से पहले 46 मैचों में 2617 रन ठोके. वहीं रोहित के बल्ले से 40 मैचों में 2716 रन निकले. बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 2019 में हुई थी. हर 2 साल के बाद दो सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच फाइनल खेला जाता है. 

अब तक ऐसा रहा है अंतर्राष्ट्रीय करियर

पाकिस्तान की ओर से 2015 में डेब्यू करने वाले बाबर आजम ने अब तक 59 टेस्ट, 134 वनडे व 128 टी20 मुकाबले खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 42.77 के औसत से 4235 रन बनाए हैं. जिसमें 9 शतक व 29 अर्धशतक शामिल है. एकदिवसीय में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 54.23 के औसत के साथ 6291 रन जड़े हैं. उनके बल्ले से 19 शतक व 37 अर्धशतक निकले हैं. टी20 इंटरनेशनल में वह 3 शतक व 36 अर्धशतक की मदद से 4223 रन ठोके हैं. 

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद भारत की सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदों को लगा झटका, पॉइंट्स टेबल में हुआ नुकसान

Pakistan vs South africa WTC babar azam virat kohli babar azam pakistan babar azam record Babar azam
Advertisment