/newsnation/media/media_files/2025/10/13/icc-womens-world-cup-2025-10-13-07-24-51.jpg)
ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद भारत की सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदों को लगा झटका, पॉइंट्स टेबल में हुआ नुकसान Photograph: (X)
ICC Womens World Cup: आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 में बीते 12 अक्टूबर को मैच नंबर-13 आयोजित किया गया. विशाखापट्टनम में इंडिया वूमेन के सामने ऑस्ट्रेलिया खड़ी थी. इस मैच को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत लिया. जिन्होंने भारत को 3 विकेटों से धूल चटा दी.
मुकाबला हाई स्कोरिंग रहा था. जहां दोनों टीमों की ओर से जमकर रन बरसे. हार के बाद हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम को पॉइंट्स टेबल में तगड़ा नुकसान हुआ है.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दी पटखनी
इंडिया वूमेन के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी इंडियन टीम की शुरुआत काफी धमाकेदार रही. ओपनर स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 24.3 ओवर में 155 रन जोड़े. स्मृति ने 80 व प्रतिका ने 75 रनों का योगदान दिया. इन पारियों के दम पर भारतीय टीम ने 48.5 ओवर में 330 रनों का स्कोर खड़ा किया.
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी पर नजर डालें तो एनाबेल सदरलैंड ने 9.5 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. 332 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम की ओर से कैप्टन एलिसी हीली ने 107 बॉल पर 142 रनों की मैराथन पारी खेली.
उनकी पारी में 21 चौके व 3 छक्के शामिल रहे. उनके अलावा एलिस पेरी ने 47 व एश्ले गार्डनर ने 45 रनों का योगदान दिया. जिसकी बदौलत गत विजेता टीम ने एक ओवर पहले ही 7 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें: जेमिमा रोंड्रिक्स ने हवा में उड़कर लपका इतना कमाल का कैच, जिसे देखकर आंखों पर नहीं होगा यकीन
पॉइंट्स टेबल का अब ऐसा है हाल
ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद इंडिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम के अब 4 मैचों में दो जीत व इतनी ही हार के साथ कुल चार अंक हैं. अंक तालिका में फिलहाल वह तीसरे पायदान पर मौजूद है. उनके नेट रन रेट में गिरावट देखने को मिली है. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया 4 मैचों में 3 जीत समेत कुल 7 अंक लेकर पहले नंबर पर पहुंच गई है.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Australia win the match by 3 wickets.#TeamIndia fought spiritedly and will look to bounce back in the next match.
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 12, 2025
Scorecard ▶ https://t.co/VP5FlL2S6Y#WomenInBlue | #CWC25 | #INDvAUSpic.twitter.com/dc473c4dDW
ये भी पढ़ें: IND W vs AUS W: एलिसा हीली ने भारत के मुंह से छीन ली जीत, रोमांचक मैच में 3 विकेट से जीता ऑस्ट्रेलिया