IND W vs AUS W: एलिसा हीली ने भारत के मुंह से छीन ली जीत, रोमांचक मैच में 3 विकेट से जीता ऑस्ट्रेलिया

IND W vs AUS W: वाईजैक में भारतीय टीम ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन गेंदबाजी में कसर रह गई, जिसके चलते उन्हें मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा.

IND W vs AUS W: वाईजैक में भारतीय टीम ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन गेंदबाजी में कसर रह गई, जिसके चलते उन्हें मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND W vs AUS W scorecard australia beat team india by 3 wickets in big clash

IND W vs AUS W scorecard australia beat team india by 3 wickets in big clash Photograph: (Social media)

IND W vs AUS W: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम 330 रन का बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार गई है. विशाखापट्टनम में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 331 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे कंगारू टीम ने बड़ी ही आसानी से चेज किया और इस टूर्नामेंट में अपने विजयरथ को आगे बढ़ाया. वहीं, भारत की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार है.

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीता रोमांचक मैच

भारत के दिए 331 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को मजबूत शुरुआत मिली. जहां, पहले विकेट के लिए एलिसा हीली और Phoebe Litchfield के बीच 85 रनों की पार्टनरशिप हुई. ऑस्ट्रेलिया की अच्छी शुरुआत के बाद भारतीय टीम ने वापसी तो की, लेकिन कंगारू टीम की रन गति को नहीं रोक पाई.

कप्तान एलिसा हीली ने 142 रनों की शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को लक्ष्य के नजदीक पहुंचाया. वहीं,Phoebe Litchfield 40, एश्ले गार्डनर 45, ताहिला मैकग्रेथ 12, सोफी मोलिनेक्स 18 रन बनाकर आउट हुईं. वहीं, पारी की शुरुआत में रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटीं एलिसा पैरी आखिर में आईं और 47 के स्कोर पर नाबाद अपनी टीम को जीत दिलाकर वापस लौटीं. इस तरह कंगारू टीम ने 6 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया और 3 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की.

टीम इंडिया ने बनाए थे 330 रन

विशाखापट्टनम में ऑस्ट्रेलिया के साथ मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने अच्छी बल्लेबाजी की. स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की 155 रनों की पार्टनरशिप ने भारत को मजबूत शुरुआत दी थी, लेकिन वह इसे भुना नहीं सके, क्योंकि कोई भी और बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाई. इस तरह इतना शानदार शुरुआत के बावजूद टीम 49वें ओवर में 330 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

लगातार दूसरा मैच हारा भारत

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वाकई ये एक निराशाजनक हार है. उन्होंने सबसे बड़ा स्कोर बनाया फिर भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा. आपको बता दें, आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में ये भारत की लगातार दूसरी हार है. वहीं, अंक तालिका में भी टीम इंडिया की हालत खराब हो गई है, जबकि कंगारू टीम लगातार जीतते हुए टॉप पर बरकरार है.

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 330 रन बनाकर भारत ने बना लिए हैं ये 5 बड़े रिकॉर्ड, क्रिकेट फैंस के लिए जानना है जरूरी

ये भी पढ़ें: ये हैं वुमेन्स ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप-5 बल्लेबाज, पांचवें नंबर पर पहुंच गई हैं मंधाना

india vs australia IND-W vs AUS-W cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment