/newsnation/media/media_files/2025/10/12/indian-womens-team-made-5-records-after-scoring-330-runs-during-ind-w-vs-aus-w-2025-10-12-19-25-28.jpg)
indian womens team made 5 records after scoring 330 runs during IND W vs AUS W Photograph: (social media)
IND W vs AUS W: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बोर्ड पर 330 रन लगा दिए. इस स्कोर को बनाने के साथ ही भारतीय महिला टीम ने एक दो नहीं बल्कि 4 बड़े रिकॉर्ड बना दिए हैं, जिसके बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा सबसे बड़ा टोटल
आईसीसी वुमेन्स वनडे वर्ल्ड कप में 300 रनों का आंकड़ा पार करते ही भारतीय महिला टीम ने कमाल कर दिया है. इस टूर्नामेंट में कोई टीम 300 रन तक पहुंचने में दूसरी बार सफल रही, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 326 रन बनाए थे. नतीजन, भारत इस टूर्नामेंट में कंगारू टीम के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीम बन गई है.
वुमेन्स ODI वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के सबसे बड़े स्कोर
330 vs AUS-W, वाईजैग, 2025*
317/8 vs WI-W, हेमिल्टन, 2022
284/6 vs WI-W, ब्रेबॉर्न, 2013
281/3 vs ENG-W, डर्बी, 2022
281/4 vs AUS-W, डर्बी, 2022
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर
369 by IND-W, दिल्ली, 2025 (2nd inns)
330 by IND-W, विशाखापट्टनम, 2025 WC (1st inns)*
298/8 by ENG-W, हेमिल्टन, 2022 WC (2nd inns)
292 by IND-W, न्यू चंडीगढ़, 2025 (1st inns)
288/6 by NZ-W, नॉर्थ सिडनी, 2012 (1st inns)
स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने तोड़ा 52 साल पुराना रिकॉर्ड
स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल दोनों ने 52 साल पुराने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, जिसमें वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली ऐसी ओपनिंग जोड़ी बन गई हैं, जिन्होंने 150 से अधिक रनों की साझेदारी की। इसके अलावा मंधाना और प्रतिका की जोड़ी के बीच ये वनडे में छठी शतकीय साझेदारी है.
मंधाना और प्रतिका के नाम एक और रिकॉर्ड
स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल के बीच वनडे क्रिकेट में ये 6वीं बार शतकीय साझेदारी हुई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले विकेट के लिए मंधाना और रावल ने 155 रनों की पार्टनरशिप की. इसी के साथ मंधाना और रावल भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने वाली दूसरी जोड़ी बन गई है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर मिताली राज और पूनम पंत का नाम आता है, जिन्होंने 7 बार ये कारनामा किया था.
Putting up a sensational performance at the 🔝 of the order 🫡
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 12, 2025
Smriti Mandhana 🤝 Pratika Rawal
Scorecard ▶ https://t.co/VP5FlL2S6Y#WomenInBlue | #CWC25 | #INDvAUS | @mandhana_smritipic.twitter.com/QEPaNc7q8A
ये भी पढ़ें: ये हैं वुमेन्स ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप-5 बल्लेबाज, पांचवें नंबर पर पहुंच गई हैं मंधाना