ये हैं वुमेन्स ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप-5 बल्लेबाज, पांचवें नंबर पर पहुंच गई हैं मंधाना

Most Womens ODI Runs: स्मृति मंधाना महिला वनडे में सबसे तेज 5000 रन पूरे करने वाली खिलाड़ी बन गई हैं. आइए इस आर्टिकल में आपको सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाली टॉप-5 क्रिकेटर्स के बारे में बताते हैं.

Most Womens ODI Runs: स्मृति मंधाना महिला वनडे में सबसे तेज 5000 रन पूरे करने वाली खिलाड़ी बन गई हैं. आइए इस आर्टिकल में आपको सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाली टॉप-5 क्रिकेटर्स के बारे में बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
top 5 batsmen with most runs in womens odi mithali raj on number-1

top 5 batsmen with most runs in womens odi mithali raj on number-1 Photograph: (SOCIAL MEDIA)

Most Womens ODI Runs: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे मैच में स्मृति मंधाना ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अपने 5000 वनडे रन पूरे कर लिए. इसी के साथ वह वुमेन्स ओडीआई में सबसे तेज 5 हजार रन पूरे करने वाली खिलाड़ी बन गई हैं. तो आइए इस आर्टिकल में हम आपको महिला एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप-5 क्रिकेटर्स के बारे में बताते हैं.

Advertisment

वुमेन्स ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वालीं टॉप-5 क्रिकेटर्स

स्मृति मंधाना

भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने वुमेन्स ओडीआई में सबसे तेज 5000 रन बनाए हैं और वह ऐसा करने वाली सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गई हैं. मंधाना ने भारत के लिए 2013 से अब तक 112 मैच खेले हैं, जिसमें 47.37 के औसत से 5022 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 13 शतक और 33 अर्धशतक देखने को मिले हैं.

स्टेफनी टेलर

वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर वुमेन्स ओडीआई में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ियों में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 2008 से अब तक कैरेबियाई टीम के लिए 170 मैच खेले हैं, जिसमें 42.25 के औसत से 5873 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 41 अर्धशतक निकले हैं.

सूजी बेट्स

लिस्ट में तीसरे नंबर पर नाम आता है न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स का, जिन्होंने 2006 से अब तक 174 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 39.23 के औसत और 79.83 की स्ट्राइक रेट से 5925 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 13 शतक और 37 अर्धशतक देखने को मिले.

CM एडवर्ड्स

महिला एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली क्रिकेटर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की CM एडवर्ड्स का नाम आता है. उन्होंने 1997 से 2016 के दौरान इंग्लैंड के लिए 191 मुकाबले खेले, जिसमें 38.16 के औसत से 5992 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक और 46 अर्धशतक निकले.

मिताली राज

वुमेन्स ODI में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय दिग्गज मिताली राज के नाम पर दर्ज है. मिताली ने 1999 से 2022 तक वनडे क्रिकेट खेला, जिसमें उन्होंने 232 मुकाबलों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया. इस दौरान उनके बल्ले से 50.68 के औसत और 66.19 की स्ट्राइक रेट से 7805 रन बनाए. उन्होंने वनडे क्रिकेट में 7 शतक और 64 अर्धशतक भी लगाए.

ये भी पढ़ें: Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना ने रच दिया नया इतिहास, बनीं ऐसा करने वाली दुनिया की पहली महिला खिलाड़ी

Mithali Raj Smriti Mandhana cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment