/newsnation/media/media_files/2025/10/12/smriti-mandhana-became-first-female-cricketer-to-reach-1000-odi-runs-in-a-calendar-year-2025-10-12-16-17-56.jpg)
smriti mandhana became FIRST FEMALE CRICKETER TO REACH 1000 ODI RUNS IN A CALENDAR YEAR Photograph: (social media)
Smriti Mandhana: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का 13वां मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है. इस मैच में भारत की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने इतिहास रच दिया है. मंधाना एक कैलेंडर ईयर में एक हजार रन बनाने वाली भारत की ही नहीं बल्कि दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं.
स्मृति मंधाना ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में भारत की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 रन बनाते ही उन्होंने साल 2025 में अपने एक हजार वनडे रन पूरे कर लिए हैं. इसी के साथ वह एक हजार वनडे रन बनाने वाली भारत की ही नहीं बल्कि दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं. मंधाना ने ये माइलस्टोन कंगारू गेंदबाज सोफी मोलिनक्स की गेंद पर छक्का लगाकर हासिल किया.
Smriti Mandhana in full flow 🚀
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 12, 2025
She becomes the first women's cricketer to cross 1️⃣0️⃣0️⃣0️⃣ ODI runs in a calendar year 👏
Watch #INDvAUS LIVE in your region, #CWC25 broadcast details here ➡️ https://t.co/MNSEqhJP29pic.twitter.com/vI5wD0zY8g
मंधाना ने पूरे किए 5000 वनडे रन
भारत की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला वनडे विश्व कप 2025 मैच के दौरान वनडे मैचों में 5000 ODI रन पूरे किए. वह सबसे तेज 5000 वनडे रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं. उन्होंने इस माइलस्टोन तक पहुंचने के लिए महज 112 पारियां खेलीं और 5569 गेंदों का सामना किया. बाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में फिफ्टी लगाई, जो इस महिला विश्व कप में उनका पहला अर्धशतक रहा.
A moment to cherish 🫡
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 12, 2025
Youngest and quickest to reach 5️⃣0️⃣0️⃣0️⃣ runs in Women's ODIs ✅
Smriti Mandhana is putting on a show in Vizag.
Updates ▶ https://t.co/VP5FlL3pWw#TeamIndia | #WomenInBlue | #INDvAUS | #CWC25 | @mandhana_smritipic.twitter.com/X6M48wYHZW
भारत को दिलाई मजबूत शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में ओपनर स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने मिलकर भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई है. (खबर लिखे जाने तक) भारत का स्कोर बिना विकेट गंवाए 137 रनों का है. मंधाना और प्रतिका दोनों ही तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए आगे बढ़ रही हैं और दोनों ने ही अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है.
ये भी पढ़ें: 'सचिन और विराट जितने अच्छे हैं', पूर्व दिग्गज ने यशस्वी को लेकर कही ये बात, युवा खिलाड़ी में क्या है खास बताया
ये भी पढ़ें: भारतीय गेंदबाजों का कहर, वेस्टइंडीज पहली पारी में 248 रनों पर ऑलआउट, फॉलोऑन खेलने उतरेगी