/newsnation/media/media_files/2025/10/12/ind-vs-wi-2025-10-12-12-30-19.jpg)
Photograph: (X)
IND vs WI: भारत दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज के ऊपर पूरी तरह से हावी है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहे मुकाबले में विंडीज टीम पहली पारी में 248 रनों के स्कोर पर सिमट गई. जिसके चलते अब उन्हें फॉलोऑन खेलने उतरना पड़ेगा. इसका काफी हद तक श्रेय चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को जाता है. जिन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए मैच के तीसरे दिन विंडीज टीम के हौसले पस्त कर दिए.
वेस्टइंडीज पहली पारी में 248 रनों पर सिमटी
वेस्टइंडीज ने भारत के सामने घुटने टेक दिए हैं. दूसरे टेस्ट की पहली पारी में ये टीम 81.5 ओवरों के बाद 248 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद उनके पास 6 विकेट सुरक्षित थे. वहीं तीसरे दिन करीब 39 ओवरों में टीम इंडिया ने उनके बाकी बल्लेबाजों को भी पवेलियन भेज दिया. एलिक अथानाजे 41 रनों के साथ अपनी टीम के टॉप स्कोरर रहे. वहीं शे होप ने 36 रनों का योगदान दिया.
ये भी पढ़ें: 'सचिन और विराट जितने अच्छे हैं', पूर्व दिग्गज ने यशस्वी को लेकर कही ये बात, युवा खिलाड़ी में क्या है खास बताया
कुलदीप यादव ने पांच विकेट हासिल किए
दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन कुलदीप यादव का कहर देखने को मिला. 30 वर्षीय स्पिनर ने लाजवाब बॉलिंग करते हुए पंजा खोला. लेफ्ट आर्म चाइनामैन गेंदबाज ने 26.5 ओवर डाले. जिसमें उन्होंने 82 रन खर्च कर पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.
इस दौरान कुलदीप ने 4 मेडन ओवर भी डाले. इसके अलावा उनकी इकोनॉमी 3.05 की रही. भारतीय खिलाड़ी ने एलिक अथानाजे, शे होप, तेविन इमलाच, जस्टिन ग्रीव्स और जेडन सील्स को चलता किया.
फॉलोऑन खेलने उतरेगी विंडीज टीम
दिल्ली टेस्ट में भारत के पहली पारी के स्कोर 518 के जवाब में वेस्टइंडीज 270 रनों से पिछड़ रही है. पहली पारी में ये टीम 250 का भी आंकड़ा नहीं छू सकी. भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने उन्हें फॉलोऑन खेलने के लिए बुलाया है.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
2ND Test. WICKET! 81.5: Jayden Seales 13(25) lbw Kuldeep Yadav, West Indies 248 all out https://t.co/gYKWcx9PdN#INDvWI#2ndTEST#TeamIndia@IDFCFIRSTBank
— BCCI (@BCCI) October 12, 2025