'सचिन और विराट जितने अच्छे हैं', पूर्व दिग्गज ने यशस्वी को लेकर कही ये बात, युवा खिलाड़ी में क्या है खास बताया

Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल अपनी 175 रनों की पारी की बदौलत काफी तारीफें बटोर रहे हैं. हाल ही में पूर्व भारतीय दिग्गज ने उनके रिकॉर्ड की तुलना सचिन तेंदुलकर-विराट कोहली से की.

Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल अपनी 175 रनों की पारी की बदौलत काफी तारीफें बटोर रहे हैं. हाल ही में पूर्व भारतीय दिग्गज ने उनके रिकॉर्ड की तुलना सचिन तेंदुलकर-विराट कोहली से की.

author-image
Raj Kiran
New Update
former indian cricketer calls Yashasvi Jaiswal as good as Sachin and Virat

'सचिन और विराट जितने अच्छे हैं', पूर्व दिग्गज ने यशस्वी को लेकर कही ये बात, युवा खिलाड़ी में क्या है खास बताया Photograph: (X)

Yashasvi Jaiswal: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भारत के लिए यशस्वी जायसवाल का बल्ला जमकर बोला. 23 वर्षीय खिलाड़ी ने 258 गेंदों का सामना करके 175 रन ठोके. जिसमें 22 चौके शामिल रहे. उनके पास तीसरा दोहरा शतक बनाने का भी मौका था. यशस्वी के इस कारनामे की काफी चर्चाएं हो रही हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने सोशल मीडिया पर जायसवाल की खूब सराहना की.

Advertisment

मोहम्मद कैफ ने यशस्वी को सराहा

भारत के लिए 2023 में डेब्यू करने के बाद से यशस्वी जायसवाल 25 टेस्ट में 6 शतक जड़ चुके हैं. जिसमें दो डबल सेंचुरी भी शामिल है. 214 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. लेफ्ट हैंड बैटर के बल्ले से अब तक 2245 रन निकले हैं.

बीते दिन मोहम्मद कैफ ने सोशल मीडिया के जरिए यशस्वी को लेकर बात करते हुए कहा कि पहले 26 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में उनके आंकड़े सचिन तेंदुलकर-विराट कोहली जितने अच्छे हैं. साथ ही उनका ये भी कहना था कि यशस्वी के अंदर बड़ी पारी खेलने का धैर्य है. इसलिए वही सहवाग के 300 रनों का रिकॉर्ड तोड़ेंगे.

ये भी पढ़ें: 'मेरे लिए हैरानी की बात नहीं थी', वनडे टीम से बाहर किए जाने पर जडेजा ने तोड़ी चुप्पी, गंभीर और शुभमन को लेकर दिया बयान

पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कही ये बात

भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने बीते 11 अक्टूबर को शाम करीब 4.30 बजे अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक खास पोस्ट साझा किया. जिसमें उन्होंने टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल की तारीफ करते हुए कहा, 

"यशस्वी जायसवाल एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिनमें बड़े शतक लगाने और नए कीर्तिमान स्थापित करने का धैर्य है. अपने पहले 26 मैचों में, उनके आंकड़े सचिन और विराट जितने अच्छे हैं. ऊंची स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए उनके ज्यादातर शतकों ने भारत को जीत की राह पर पहुंचाया. सहवाग का 300 वाला रिकॉर्ड, जायसवाल ही तोड़ेगा".

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच में ऐसा क्या हुआ, खिलाड़ी को व्हीलचेयर पर ले जाना पड़ा?

Mohammad Kaif on yashasvi jaiswal Mohammad Kaif Statement Mohammad Kaif post mohammad kaif Yashasvi Jaiswal record Yashasvi Jaiswal
Advertisment