'दो हार से फर्क नहीं पड़ेगा', ऑस्ट्रेलिया से मात खाने के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दिया ये बयान

IND-W vs AUS-W: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वीमेंस वर्ल्ड कप में करारी शिकस्त के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि दो खराब मैचों से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.

IND-W vs AUS-W: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वीमेंस वर्ल्ड कप में करारी शिकस्त के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि दो खराब मैचों से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Two defeats won't make a difference says Indian captain Harmanpreet Kaur

'दो हार से फर्क नहीं पड़ेगा', ऑस्ट्रेलिया से मात खाने के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दिया ये बयान Photograph: (X)

IND-W vs AUS-W: आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 में इंडिया वूमेन को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा. पहले साउथ अफ्रीका और अब ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें पटखनी दे दी. बीते रविवार विशाखापट्टनम में आयोजित मुकाबले में 331 रन बनाने के बावजूद भारतीय टीम को 3 विकेटों से शिकस्त झेलनी पड़ी.

Advertisment

हार के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि आखिरी में अच्छी बल्लेबाजी नहीं करने से उनकी टीम को नुकसान हुआ. इसके अलावा पोस्ट मैच इंटरव्यू में उनका क्या कहना था, आइए जानें. 

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद भारत की सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदों को लगा झटका, पॉइंट्स टेबल में हुआ नुकसान

भारतीय कप्तान ने दिया ये बयान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पोस्ट मैच शो के दौरान कहा,

"जिस तरह से हमने शुरुआत की, हम 30-40 रन और जोड़ सकते थे. हमने आखिरी छह ओवरों में ज्यादा रन बनाने का मौका गंवाया. जिसका हमें नुकसान हुआ. हमें पता था कि यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट है. लेकिन आखिरी छह ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी नहीं करने का हमें घाटा हुआ. सलामी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है. उनकी बदौलत हम 300 रन बना रहे हैं. आखिरी पांच ओवरों का नुकसान हमें हुआ. पिछले तीन मैचों में हम बीच के ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए. हमारे निचले क्रम ने जिम्मेदारी ली. आज पहले 40 ओवर अच्छे रहे". 

वापसी को लेकर कही ये बात

36 वर्षीय खिलाड़ी ने लगातार दो हार के बाद टूर्नामेंट में वापसी को लेकर कहा, 

"यह महत्वपूर्ण है कि हम कैसे वापसी करते हैं. ऐसी चीजें होती रहती हैं. (श्री चरनी) वह शानदार रही हैं. आज भी उन्होंने बल्लेबाजों के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की. जब हीली बल्लेबाजी कर रही थीं, तब भी वह आसानी से रन नहीं दे रही थीं. हमें उनसे ब्रेकथ्रू दिलाने की बहुत उम्मीद है. (पांच गेंदबाज) हम बैठकर चर्चा करेंगे. इस संयोजन ने हमें सफलता दिलाई है. दो खराब मैचों से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है".

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: LIVE मैच में बाबर आजम के साथ ये क्या हुआ, अपने ही देश के पूर्व क्रिकेटर ने सरेआम कर दी बेइज्जती

Harmanpreet Kaur Statement Harmanpreet Kaur ICC Womens World Cup india women vs australia women ind w vs aus w match IND-W vs AUS-W Live IND-W vs AUS-W
Advertisment