/newsnation/media/media_files/2025/10/13/rohit-sharma-virat-kohli-2025-10-13-11-25-27.jpg)
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इस दिन रवाना होंगे रोहित-विराट, फैंस नोट कर लें तारीख Photograph: (X)
अब से करीब एक हफ्ते बाद भारतीय क्रिकेट फैंस अपने दो पसंदीदा खिलाड़ियों को खेलते हुए देख पाएंगे. हम बात रोहित शर्मा और विराट कोहली की कर रहे हैं. ये दोनों दिग्गज आईपीएल के बाद पहली पारी मैदान पर उतरने वाले हैं. इन दोनों का चयन ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध एकदिवसीय सीरीज के लिए हुआ है. जल्द रोहित और विराट समेत पूरी टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौर पर रवाना होंगे. तारीख सामने आ गई है.
ऑस्ट्रेलिया दौर पर जाएंगे रोहित-विराट
रोहित शर्मा और विराट कोहली की लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी होने जा रही है. आखिरी बार ये दोनों धुरंधर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की जर्सी पहने नजर आए थे. ये दोनों टी20 व टेस्ट को अलविदा कह चुके हैं. वहीं 2027 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए केवल वनडे फॉर्मैट में खेलना जारी रखा हुआ है. भारतीय टीम अपनी अगली ओडीआई सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी.
19 अक्टूबर से इसकी शुरुआत होगी. आगामी दौरे के लिए टीम इंडिया जल्द रवाना होगी. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम अब से दो दिन बाद 15 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगी. उनकी फ्लाइट दिल्ली से है. जहां इस समय भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के तहत दूसरा व अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है. यह मैच 10 अक्टूबर से शुरू होकर 14 अक्टूबर तक चलेगा.
ये भी पढ़ें: जडेजा ने तोड़ी 177 रनों की साझेदारी, शतकवीर कैम्पबेल को भेजा पवेलियन, जीत से 7 विकेट दूर भारत
टीम में जगह बचाने की होगी लड़ाई
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली की लड़ाई टीम में जगह बरकरार रखने की होगी. अगर उन्हें 2027 विश्व कप खेलना है, तो आगामी श्रृंखला में बेहतर प्रदर्शन करना होगा. गौरतलब है कि हिटमैन से पहले ही कप्तानी छीनी जा चुकी है. शुभमन गिल को वनडे का नया कैप्टन नियुक्त किया गया है. जिनके ऊपर साउथ अफ्रीका में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले नई टीम इंडिया तैयार करने की जिम्मेदारी रहेगी.
ऐसा रहेगा वनडे सीरीज का कार्यक्रम
भारत और ऑस्ट्रेलिया 19 अक्टूबर से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने उतरेंगे. पहला मुकाबला पर्थ में आयोजित किया गया है. 23 अक्टूबर को दूसरा वनडे एडिलेड में खेला जाएगा. वहीं श्रृंखला का तीसरा व अंतिम ओडीआई 25 अक्टूबर को सिडनी में होने वाला है.
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी ने भारत के खिलाफ दिखाया ऐसा जज्बा, पूरी दुनिया कर रही है सलाम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us