/newsnation/media/media_files/2025/10/13/ellyse-perry-2025-10-13-09-59-45.jpg)
ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी ने भारत के खिलाफ दिखाया ऐसा जज्बा, पूरी दुनिया कर रही है सलाम Photograph: (X)
Ellyse Perry: इंडिया वूमेन और ऑस्ट्रेलिया वूमेन के बीच खेला गया वीमेंस वर्ल्ड कप का मैच धमाकेदार रहा. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मेजबान भारत को एक ओवर पहले 3 विकेटों से धूल चटा दी. हालांकि कंगारुओं के लिए 332 रनों के लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं था. मैच के दौरान एलिस पेरी चोटिल भी हो गईं. मगर वह दोबारा मैदान पर उतरीं और छक्के के साथ अपनी टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया.
एलिस पेरी ने दिखाया शानदार जज्बा
एलिस पेरी की विश्व क्रिकेट में काफी सराहना हो रही है. 34 वर्षीय खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ वीमेंस वर्ल्ड कप के मुकाबले के दौरान गजब का समर्पण दिखाया. बल्लेबाजी के दौरान वह चोटिल होकर पवेलियन लौट गईं थीं. हालांकि जब टीम को जरूरत थी, तब वह दोबारा खेलने आईं. इतना ही नहीं अपनी टीम के लिए विनिंग रन भी बनाए.
24वें ओवर में श्री चरनी की आखिरी बॉल पर कवर की तरफ शॉट खेलकर वह सिंगल के लिए दौड़ीं. रन लेने के दौरान वह रास्ते में लंगड़ाने लगीं. टीम के फिजियो और डॉक्टर ने फौरन आकर उनका उपचार किया. इसके बाद भी पेरी को चलने में परेशानी हो रही थी. जिसके चलते उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा. इस समय एलिस पेरी का स्कोर 40 गेंदों पर 32 रन था. उनके स्थान पर बेथ मूनी क्रीज पर उतरीं.
44वें ओवर की आखिरी बॉल पर एश्ले गार्डनर के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एक बार फिर बल्लेबाजी के लिए आईं. ऑस्ट्रेलिया को यहां से जीत के लिए 6 ओवर में 32 रनों की दरकार थी. दाएं हाथ की बल्लेबाज ने 12 गेंदों पर 15 रन जड़ टीम को को भारत के खिलाफ जीत दिला दी.
ये भी पढ़ें: 'दो हार से फर्क नहीं पड़ेगा', ऑस्ट्रेलिया से मात खाने के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दिया ये बयान
ऑस्ट्रेलिया ने चेज किया विशाल स्कोर
इससे पहले टॉस हारकर पहले खेलने उतरी इंडिया वूमेन ने 331 रनों का भारी भरकम स्कोर खड़ा किया. जिसमें स्मृति मंधाना का योगदान सबसे ज्यादा 80 रनों का रहा. ऐसा लग रहा था कि कंगारू ये मुकाबला हार जाएगी. हालांकि एलिस हीली के 142 रनों की पारी के दम पर कंगारू टीम ने रिकॉर्ड स्कोर चेज कर लिया.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
TAKE A BOW, ELLYSE PERRY. 🙇♂️
— Tanuj (@ImTanujSingh) October 12, 2025
She was injured and she retired hurt and her team needed and she came to bat and she scored 47*(52) and finish the match with a SIX for Australia.
- Ellyse Perry, The GOAT. 🐐 pic.twitter.com/yONyqdSlG0
ये भी पढ़ें: बाबर आजम ने वो कर दिखाया, जो विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे धुरंधर भी नहीं कर पाए