रोहित-विराट ही नहीं, इन 3 खिलाड़ियों का भी वर्ल्ड कप 2027 खेलना मुश्किल, BCCI ने कर दिया साइडलाइन

फैंस को अब वर्ल्ड कप 2027 का इंतजार है. दक्षिण अफ्रीकां, जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट में 3 खिलाड़ियों का चयन मुश्किल नजर आता है.

फैंस को अब वर्ल्ड कप 2027 का इंतजार है. दक्षिण अफ्रीकां, जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट में 3 खिलाड़ियों का चयन मुश्किल नजर आता है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
रोहित-विराट के अलावा इन 3 खिलाड़ियों का भी वर्ल्ड कप 2027 खेलना मुश्किल

रोहित-विराट के अलावा इन 3 खिलाड़ियों का भी वर्ल्ड कप 2027 खेलना मुश्किल Photograph: (Source - Google/Internet)

World Cup 2027: सभी क्रिकेट फैंस को अब वर्ल्ड कप 2027 का इंतजार है. दक्षिण अफ्रीकां, जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट में कौन कौन से भारतीय दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे इसका जवाब भी ढूंढने की कवायद की जा रही है. रोहित शर्मा और विराट कोहली के नाम पर सबसे बड़ा सवालिया निशान है. इसी बीच 3 खिलाड़ी ऐसे भी है जिनकी वर्ल्ड कप 2027 खेलने की उम्मीद पूरी तरह से टूटती हुई नजर आ रही है. क्योंकि बीसीसीआई ने उन्हें साइडलाइन करना शुरू कर दिया है.

Advertisment

मोहम्मद शमी 

वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर बनकर सामने आए. महज 7 मैचों में उन्होंने 24 बल्लेबाजों का शिकार किया और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने. वनडे विश्वकप के इतिहास में भी शमी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. लेकिन अब उन्हें वर्ल्ड कप 2027 में मौका मिलना मुश्किल नजर आता है, 35 वर्षीय गेंदबाज ने भारत के लिए आखिरी मैच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेला था. उन्होंने अबतक 68 वनडे इंटरनेशनल में 206 विकेट अपने नाम किए हैं. 

रवींद्र जडेजा 

टीम इंडिया के मौजूदा समय में सबसे दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के लिए भी वर्ल्ड कप 2027 तक का सफर तय कर पाना मुश्किल है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका चयन नहीं होना इसका साफ अंदेशा है. जडेजा ने भी हाल ही में इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह वर्ल्ड कप 2027 खेलना चाहते हैं लेकिन चयनकर्ता का प्लान कुछ अलग है. टीम प्रबंधन अब अक्षर पटेल को तवज्जो दे रहा है. रवींद्र ने आखिरी वनडे मैच 9 मार्च को खेला. ऑल राउंडर ने भारत के लिए 204 मैच खेलते हुए 2806 रन बनाने के साथ ही 231 विकेट भी हासिल किए हैं. 

सूर्यकुमार यादव 

टी20 क्रिकेट में धमाल मचाने वाले सूर्यकुमार यादव वनडे क्रिकेट के अनुसार अपने खेल को ढालने में कामयाब नहीं हुए. वर्ल्ड कप 2023 में उनके निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्हें दोबारा वनडे टीम में नहीं चुना गया. 37 वनडे मैच खेलने के बावजूद सूर्या सिर्फ 773 रन ही बना पाए, 72* उनका सर्वाधिक निजी स्कोर है. अपने वनडे करियर में उन्होंने 4 फिफ्टी जड़ी. वर्ल्ड कप 2027 में उनका चयन होना संभावनाओं से भी परे है. 

यह भी पढ़ें - वैभव सूर्यवंशी का हुआ प्रमोशन, खिलाड़ी से सीधे बने अपनी टीम के वाइस Captain

यह भी पढ़ें - IND vs WI 2nd Test: दिल्ली में रवींद्र जडेजा ने कपिल देव को छोड़ा पीछे, ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय गेंदबाज

यह भी पढ़ें - जॉन कैम्पबेल ने दिल्ली में शतक जड़कर रचा इतिहास, भारत के खिलाफ 23 साल में पहली बार हुआ ऐसा

cricket news hindi today Cricket News Hindi Latest Cricket News Hindi SURYAKUMAR YADAV Ravindra Jadeja mohammed shami Virat Kohli Rohit Sharma
Advertisment