/newsnation/media/media_files/2025/10/13/john-campbell-ind-vs-wi-delhi-test-2025-10-13-12-20-13.jpg)
जॉन कैम्पबेल ने दिल्ली में शतक जड़कर रचा इतिहास Photograph: (Source - Social Media/X)
John Campbell Century: भारत के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज की ओर से तगड़ा पलटवार देखने को मिल रहा है. पहली पारी में 518 रन बनाने वाली टीम इंडिया को उम्मीद नहीं होगी कि विंडीज टीम खेल के तीसरे और चौथे दिन तक खेल में बनी रहेगी. इसका पूरा श्रेय सलामी बल्लेबाज जॉन कैम्पबेल को दिया जाता है. उन्होंने अनुभवी भारतीय गेंदबाजी के सामने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा. ऐसा करते ही उन्होंने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया जो 23 साल में पहली बार हुआ है.
23 साल का सूखा हुआ खत्म
दरअसल, जॉन कैम्पबेल के रूप में 23 साल बाद कोई वेस्टइंडीज का सलामी बल्लेबाज भारतीय सरजमीं पर शतकीय पारी खेलने में कामयाब हुआ है. इससे पहले साल 2002 में वेवल हिंड्स ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शतक बनाया है. इसके अलावा टीम इंडिया के खिलाफ 19 साल बाद किसी विंडीज बल्लेबाज ने सेंचुरी लगाई है. साल 2006 में डेरेन गंगा ने बासेटेरे में भारत के खिलाफ 135 रन की पारी खेली थी.
शतक बनाने में लग गए 6 साल
आपको जानकर हैरानी होगी कि जॉन कैम्पबेल ने 2019 में टेस्ट पदार्पण कर लिया था लेकिन फिर भी उन्हें पहला टेस्ट शतक बनाने में 6 साल लग गए. उन्होंने अपने करियर में अबतक 25 टेस्ट खेल लिए हैं, जिसकी 50 पारियों में उन्होंने 1100 रन बनाए हैं. 3 बार उन्होंने 50 रन का आंकड़ा प्राप्त किया लेकिन शतक बनाने में सफल नहीं हुए. अब दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम उनके पहले शतक का गवाह बना है. उन्होंने 199 गेंदों में 115 रन बनाए जिसमें 12 चौके और 3 छक्के शामिल थे.
वेस्टइंडीज ने दिल्ली टेस्ट में ली लीड
मेहमान विंडीज टीम ने दिल्ली टेस्ट में शानदार कमबैक कर दिखाया है. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 518 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. इसके जवाब में वेस्टइंडीज अपनी पहली पारी में सिर्फ 248 रन ही बना पाई. ऐसे में उन्हें फॉलो ऑन दिया गया.
यहां से बाजी पलटती हुई नजर आ रही है. जॉन कैम्पबेल की 115 रन की पारी ने नींव रखी, जिस पर शाई होप अब 212 गेंदों में 103 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं. खबर लिखने तक विंडीज टीम ने 271 रन बनाने के साथ ही 1 रन की बढ़त भी हासिल कर ली है.
यह भी पढ़ें - 4 मैच 2 हार, टीम इंडिया पर लटकी वर्ल्ड कप से बाहर होने की तलवार, अब इस समीकरण से होगी सेमीफाइनल में एंट्री
यह भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इस दिन रवाना होंगे रोहित-विराट, फैंस नोट कर लें तारीख
यह भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी ने भारत के खिलाफ दिखाया ऐसा जज्बा, पूरी दुनिया कर रही है सलाम