फॉलोऑन देने के बावजूद आखिरी बार कब भारत ने की बालेबाजी? मौजूदा टीम में किसी का नहीं हुआ था डेब्यू

भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट में फॉलोऑन देने के बावजूद शुभमन गिल की टीम को चौथी पारी में बल्लेबाजी करनी होगी. आइए जानते हैं आखिरी बार ऐसा कब हुआ था.

भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट में फॉलोऑन देने के बावजूद शुभमन गिल की टीम को चौथी पारी में बल्लेबाजी करनी होगी. आइए जानते हैं आखिरी बार ऐसा कब हुआ था.

author-image
Mohit Kumar
New Update
फॉलोऑन देने के बाद भारत ने आखिरी बार कब की बल्लेबाजी

फॉलोऑन देने के बाद भारत ने आखिरी बार कब की बल्लेबाजी Photograph: (Source - Social Media/BCCI)

IND vs WI 2nd Test: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जारी भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट मैच ने एक हद तक सभी को चौंका कर रख दिया है. आज यानि 13 अक्टूबर को मुकाबला का चौथा दिन है. जो पहले 2 सेशन वेस्टइंडीज के नाम रहा तो आखिरी सेशन में 6 विकेट लेकर टीम इंडिया ने वापसी की.

Advertisment

लेकिन फिर भी मेहमानों ने 96 रन की बढ़त हासिल कर ली है. लिहाजा फॉलोऑन देने के बावजूद शुभमन गिल की टीम को चौथी पारी में बल्लेबाजी करनी होगी. आइए जानते हैं आखिरी बार ऐसा कब हुआ था. 

साल 2012 में फॉलोऑन देकर की थी बल्लेबाजी 

गौरतलब है कि भारत ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 41 बार विरोधी टीम को फॉलोऑन करने पर मजबूर किया है. जिसमें से सिर्फ 3 बार चौथी पारी में दोबारा बल्लेबाजी करनी पड़ी है. अब दिल्ली टेस्ट में ये चौथी बार होने जा रहा है, आखिरी बार टीम इंडिया ने साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ फॉलोऑन देकर बल्लेबाजी की थी.

यह मुकाबला नवंबर के महीने में इंग्लैंड में खेला गया था. पहली पारी में भारत ने 521 रन पर पारी घोषित की थी. अपनी पहली पारी में इंग्लिश टीम सिर्फ 191 रन पर ऑल-आउट हो गई. लेकिन दूसरी पारी में 406 रन बना दिए. भारत को सिर्फ 77 रन का लक्ष्य मिला जिसे 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया गया. 

मौजूदा टीम में से किसी का नहीं हुआ था डेब्यू 

हैरान कर देने वाली बात ये है कि जब भारत ने आखिरी बार फॉलोऑन देने के बाद चौथी पारी में बल्लेबाजी की थी तब मौजूदा टीम में से किसी भी खिलाड़ी का टेस्ट पदार्पण नहीं हुआ था. इस समय रवींद्र जडेजा सबसे सीनियर खिलाड़ी है, उन्होंने दिसंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ ही पहला टेस्ट खेला था. यह मुकाबला नागपुर में खेला गया था, जडेजा ने इस मैच में 3 विकेट लिए थे. 

96 रन से आगे वेस्टइंडीज 

टीम इंडिया की ओर से बनाए गए 518 रन के जवाब में वेस्टइंडीज पहली पारी में सिर्फ 146 रन ही बनाए थे. लेकिन दूसरी पारी में जॉन कैम्पबेल और शाई होप के क्रमश: 112 और 103 रन के बूते मेहमानों ने लड़ाई की. खबर लिखने तक वेस्टइंडीज ने  366 रन बनाने के साथ ही 96 रन की बढ़त हासिल कर ली है. 

यह भी पढ़ें - 4 मैच 2 हार, टीम इंडिया पर लटकी वर्ल्ड कप से बाहर होने की तलवार, अब इस समीकरण से होगी सेमीफाइनल में एंट्री

यह भी पढ़ें - शुभमन गिल ने 10वें टेस्ट से तोड़े 5 रिकॉर्ड, विराट-रोहित-बाबर को छोड़ा पीछे

यह भी पढ़ें - वैभव सूर्यवंशी का हुआ प्रमोशन, खिलाड़ी से सीधे बने अपनी टीम के वाइस Captain

Latest Cricket News Hindi Cricket News Hindi cricket news hindi today Ind Vs Wi IND vs WI 2nd Test ind vs wi 2nd test highlight ind vs wi 2nd test live score IND vs WI 2nd Test Live IND vs WI 2nd Test date
Advertisment