शुभमन गिल ने 10वें टेस्ट से तोड़े 5 रिकॉर्ड, विराट-रोहित-बाबर को छोड़ा पीछे

दिल्ली टेस्ट में शुभमन गिल ने 1 या 2 नहीं बल्कि 5 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. कप्तान ने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है.

दिल्ली टेस्ट में शुभमन गिल ने 1 या 2 नहीं बल्कि 5 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. कप्तान ने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
दिल्ली टेस्ट में शुभमन गिल ने 1 शतक से तोड़े 5 बड़े रिकॉर्ड

दिल्ली टेस्ट में शुभमन गिल ने 1 शतक से तोड़े 5 बड़े रिकॉर्ड Photograph: (Source - X/BCCI)

Shubman Gill Record: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में खेले जा रहे टेस्ट मैच में रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी. आज यानि 10 अक्टूबर को मुकाबले का दूसरा दिन था. टीम इंडिया ने 518 रन के स्कोर पर पारी की घोषणा की. इसमें गिल के 129 रनों का अहम योगदान था. वहीं इस पारी के ही उन्होंने 1 या 2 नहीं बल्कि 5 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. कप्तान ने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. साथ 

Advertisment

भारत में सर्वाधिक निजी स्कोर 

दिल्ली टेस्ट में शुभमन गिल ने भारतीय सरजमीं पर टेस्ट में अपना सबसे बड़ा स्कोर बना लिया है. 129 रन की पारी घरेलू टेस्ट में उनकी बेस्ट पारी बन चुकी है. इससे पहले उन्होंने साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में 128 रन बनाए थे.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन 

शुभमन गिल अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं. उन्होंने इस मामले में ऋषभ पंत को पीछे छोड़ दिया है. भारत के कप्तान के नाम अब 2826 रन हैं, तो ऋषभ पंत 2731 रन बना चुके हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे और चौथे स्थान पर है. इन दोनों ने क्रसश: 2716 और 2617 रन बनाए हैं. 

एक साल में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक 

एक साल में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में शुभमन गिल ने सुनील गावस्कर और विराट कोहली की बराबरी कर ली है. इन दोनों दिग्गजों ने एक साल  में 5 टेस्ट शतक जडे़ थे. दिल्ली में सेंचुरी के साथ गिल ने साल 2025 में यह कारनामा कर लिया है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर सचिन तेंडुलकर है, जिनके नाम साल 2010 में 7 शतक बनाने का रिकॉर्ड है.

बतौर भारतीय टेस्ट कप्तान एक साल में सबसे ज्यादा शतक 

साल 2025 में ही इंग्लैंड दौरे से शुभमन गिल ने भारतीय टीम की टेस्ट फॉर्मेट में कमान संभाली है. महज 12 पारियों में उन्होंने 5 शतक बना दिए हैं. इस मामले में उन्होंने विराट कोहली की बराबरी कर ली है, साल 2017 और 2018 में कोहली ने बतौर कप्तान 5-5 सेंचुरी लगाई थी. 

बाबर आजम को छोड़ा पीछे 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भी शुभमन गिल नंबर-1 बन चुके हैं. उनके नाम 5 शतक है जबकि रोहित शर्मा और बाबर आजम ने 4-4 सेंचुरी लगाई थी.

यह भी पढे़ं - "I LOVE YOU", शुभमन गिल पर दिल्ली में दिल हार बैठीं ये खूबसूरत हसीना, भरे स्टेडियम में किया प्रपोज

यह भी पढे़ं - 'मैं तो खेलना चाहता हूं लेकिन', वनडे टीम से बाहर होने पर रवींद्र जडेजा ने तोड़ी चुप्पी, खोलकर रख दी सबकी पोल

यह भी पढे़ं - यशस्वी जायसवाल ने दोहराया विराट कोहली वाला कारनामा, 7 साल बाद हुआ ऐसा करिश्मा

cricket news hindi today Cricket News Hindi Latest Cricket News Hindi Shubman Gill record Shubman Gill Records shubman gill news shubman gill news in hindi Shubman Gill
Advertisment