"I LOVE YOU", शुभमन गिल पर दिल्ली में दिल हार बैठीं ये खूबसूरत हसीना, भरे स्टेडियम में किया प्रपोज

दिल्ली में खेले जा रहे मुकाबले के दौरान दर्शकों के बीच शुभमन की एक ऐसी फैन बैठीं थीं जिन्होंने सरेआम क्रिकेटर को लेकर अपने प्यार का इजहार किया.

दिल्ली में खेले जा रहे मुकाबले के दौरान दर्शकों के बीच शुभमन की एक ऐसी फैन बैठीं थीं जिन्होंने सरेआम क्रिकेटर को लेकर अपने प्यार का इजहार किया.

author-image
Mohit Kumar
New Update
शुभमन गिल पर दिल्ली में दिल हार बैठीं ये खूबसूरत हसीना, भरे स्टेडियम में किया प्रपोज

शुभमन गिल पर दिल्ली में दिल हार बैठीं ये खूबसूरत हसीना, भरे स्टेडियम में किया प्रपोज Photograph: (Source - Social Media/Jio Hotstar)

Shubman Gill Viral Fan: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान होने के साथ ही शुभमन गिल युवा लड़कियों के दिल की धड़कन भी बन चुके हैं. वह जहां जाते हैं खूबसूरत हसीनाएं उनकी दीवानी हो जातीं हैं. कुछ ऐसा ही भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट मैच के दौरान देखने को मिला. दिल्ली में खेले जा रहे मुकाबले के दौरान दर्शकों के बीच शुभमन की एक ऐसी फैन बैठीं थीं जिन्होंने सरेआम क्रिकेटर को लेकर अपने प्यार का इजहार किया. अब उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. 

Advertisment

शुभमन गिल को किया प्रपोज 

दिल्ली में आज यानि 10 अक्टूबर को भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन है. आज के दिन की सबसे बड़ी हाइलाइट भारतीय कप्तान शुभमन गिल रहे. उनके टेस्ट करियर में 10वें शतक की चर्चा तो हुई. इसके अलावा उन्हें अरुण जेटली स्टेडियम में एक चाहने वाली मिल गई. दरअसल, मैच के दौरान दर्शकों के बीच कैमरा घूमा तो वहां पर एक लड़की 'I LOVE SHUBMAN" का पोस्टर लेकर खड़ी थी. तकरीबन 5 सेकंड तक उन्हें टीवी स्क्रीन पर दिखाया गया और वो उनके वायरल होने के लिए काफी था. 

Shubman Gill Viral Fan - IND vs WI 2nd Test
Shubman Gill Viral Fan - IND vs WI 2nd Test Photograph: (Source - Social Media/Jio Hotstar)

सारा तेंदुलकर और सारा अली खान से जुड़ा नाम 

शुभमन गिल के अफेयर की खबरें अक्सर आम है, पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर और बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान के साथ उनका नाम जोड़ा जाता है. हालांकि उनके रिश्ते को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि या ठोस सबूत नहीं मिले हैं.

खुद गिल ने एक बार मीडिया से बात करते हुए कहा था कि अटकलें और अफवाह चलती रहती है लेकिन इसमें कुछ भी सच नहीं होता है. उन्होंने कहा कि अक्सर ऐसे इंसान के साथ नाम जोड़ दिया जाता है जिससे वह निजी तौर पर मिले भी नहीं है. 

दिल्ली टेस्ट में जड़ा शतक 

बात की जाए मैच की तो, वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल का बल्ला जमकर गरजा. उन्होंने 196 गेंदो का सामना कर नाबाद 129 रन की पारी खेली, जिसमें 16 चौके और 2 छक्के शामिल थे. यह गिल के करियर का 10वां और बतौर कप्तान 5वां शतक है. साथ ही पिछली 12 टेस्ट पारियों में उनकी ओर से 5वीं शतकीय पारी भी है. कप्तान की इस पारी के बूते टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 518 रन बनाकर पारी घोषित की. 

यह भी पढ़ें - शुभमन गिल के हेलमेट पर लगी गेंद, तो यशस्वी डॉक्टर बन करने लगे इलाज, वायरल हुआ वीडियो

यह भी पढ़ें - खतरे में मोहसिन नकवी की नौकरी? BCCI के कहने पर ICC ले सकता है सख्त एक्शन

यह भी पढ़ें - क्या यशस्वी जायसवाल के RUN-OUT में शुभमन गिल की थी गलती? अनिल कुंबले ने किया साफ

cricket news hindi today Cricket News Hindi Latest Cricket News Hindi ind vs wi 2nd test live score IND vs WI 2nd Test Live IND vs WI 2nd Test shubman gill news shubman gill news in hindi Shubman Gill
Advertisment