/newsnation/media/media_files/2025/10/11/mohsin-naqvi-bcci-2025-10-11-13-08-12.jpg)
खतरे में मोहसिन नकवी की नौकरी? BCCI के एक्शन से जाने वाली है कुर्सी Photograph: (Source - Social Media/ACC)
Mohsin Naqvi Controversy: एशिया कप 2025 को खत्म हुए 2 हफ्ते का समय बीत चुका है लेकिन अभी भी इससे जुड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिसका केंद्र पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन है. फाइनल की रात अपनी जिद्द के चलते उन्होंने टीम इंडिया को ट्रॉफी नहीं लेने दी. अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड भी उनकी कुर्सी छीनने की तैयारी में है. अगले महीने आईसीसी की मीटिंग में नकवी पर बड़ा एक्शन हो सकता है.
ICC के सामने उठेगा मुद्दा
नवंबर के महीने में आईसीसी सम्मेलन होने वाला है, बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला इस दौरान मोहसिन नकवी के शर्मनाक कृत्य को तमाम आईसीसी बोर्ड डायरेक्टर के सामने रखने वाले हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई से मिली खबर के अनुसार बीसीसीआई ने पीसीबी मुखिया को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की तैयारी कर ली है. एक सूत्र ने बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और नकवी पर आईसीसी सख्त रुख अपना सकता है. उन्हें भारत के हक की ट्रॉफी रखने का कोई हक नहीं है. ऐसे में नकवी आईसीसी में बोर्ड डायरेक्टर का पद खो सकते हैं.
मोहसिन नकवी ने जारी किया था फरमान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एशिया कप 2025 ट्रॉफी अभी दुबई स्थित एशियन क्रिकेट काउंसिल ऑफिस में रखी है. मोहसिन नकवी ने वहां सभी को आदेश दिया है कि कप अपनी जगह से नहीं हिलना चाहिए. साथ ही उनकी व्यक्तिगत उपस्थिति के बिना किसी को भी नहीं सौंपा जाना चाहिए. एसीसी अध्यक्ष ने सख्त आदेश जारी कर कहा है कि वह खुद अपने हाथों से ट्रॉफी देंगे.
टीम इंडिया ने क्यों नहीं ली ट्रॉफी ?
पीसीबी और एसीसी चीफ होने के साथ ही मोहसिन नकवी पाकिस्तान सरकार में मंत्री भी है. एशिया कप 2025 के दौरान और उससे पहले भी उन्हें भारत के खिलाफ बयान देते हुए देखा गया है. यही वजह थी कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम ने उनके हाथों से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था. बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया भी टीम इंडिया के इस स्टैन्ड का समर्थन कर चुके हैं. उन्होंने 29 सितंबर को आईसीसी सम्मेलन में विरोध दर्ज करने की बात भी कही थी.
यह भी पढ़ें - Yashasvi Jaiswal Records: यशस्वी जायसवाल निकले जो रूट से आगे, इस मामले में बने नंबर-1
यह भी पढ़ें - रोहित शर्मा ने किया ऐसा काम, फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे, वीडियो जमकर हो रहा है वायरल
यह भी पढ़ें - यशस्वी जायसवाल नहीं थे RUN OUT? अंपायर से हुई बड़ी गलती, रिप्ले में सच्चाई आई सामने