यशस्वी जायसवाल नहीं थे RUN OUT? अंपायर से हुई बड़ी गलती, रिप्ले में सच्चाई आई सामने

Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल 175 रनों पर आउट हो गए. हालांकि उन्हें अंपायर के गलत फैसले का शिकार होना पड़ा. रिप्ले में दिखा कि भारतीय ओपनर रन आउट नहीं थे.

Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल 175 रनों पर आउट हो गए. हालांकि उन्हें अंपायर के गलत फैसले का शिकार होना पड़ा. रिप्ले में दिखा कि भारतीय ओपनर रन आउट नहीं थे.

author-image
Raj Kiran
New Update
Yashasvi Jaiswal was wrongly given run out by umpire

यशस्वी जायसवाल नहीं थे RUN OUT? अंपायर से हुई बड़ी गलती, रिप्ले में सच्चाई आई सामने Photograph: (X)

Yashasvi Jaiswal: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल चल रहा है. भारतीय टीम पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही है. शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ती हुई नजर आ रही है.

Advertisment

इसका आधार ओपनर यशस्वी जायसवाल ने रखा. जिन्होंने 175 रनों की शानदार पारी खेली. वह थोड़े से दुर्भाग्यशाली रहे. उन्हें रन आउट होकर जाना पड़ा. हालांकि रिप्ले में दिखा कि वह आउट नहीं थे. अंपायर से बड़ी गलती हुई. 

यशस्वी जायसवाल नहीं थे रन आउट? 

यशस्वी जायसवाल के रन आउट पर बवाल मच गया है. 92वें ओवर में जेडन सील्स की दूसरी गेंद पर वह मिड ऑफ की तरफ शॉट खेलकर रन के लिए भाग पड़े. हालांकि शुभमन गिल के मना करने पर वह वापस क्रीज की तरफ पलटे. मगर इतने में मिड ऑफ पर फील्डिंग कर रहे टैगेनारिन चंद्रपॉल ने गेंद पकड़कर विकेटकीपर टेविन इमलाच की तरफ फेंका. जिन्होंने पलक झपकते ही गिल्लियां बिखेर दी. 

यशस्वी को रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा. हालांकि रिप्ले में दिखा कि विकेटकीपर ने जब अपने हाथ विकेटों की तरफ मारे, तब बॉल उनके दस्तानों से बाहर निकल रही थी. नियमों के मुताबिक किसी भी बल्लेबाज को रन आउट तभी माना जाएगा, जब फील्डर के हाथों में गेंद हो. मगर अंपायर ने इसपर ध्यान नहीं दिया और अपना फैसला सुना दिया. जिसकी वजह से यशस्वी अपने डबल सेंचुरी से चूक गए.

ये भी पढ़ें: तीसरा दोहरा शतक लगाने से चूके यशस्वी जायसवाल, एक छोटी सी गलती के चलते गंवाया अपना विकेट

अनिल कुंबले ने कमेंट्री में उठाए सवाल

भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर अनिल कुंबले ने कमेंट्री के दौरान यशस्वी जायसवाल के रन आउट पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि अंपायर को हर एंगल से रिप्ले देखना चाहिए था. साथ ही अपना निर्णय सुनाने से पहले समय लेना चाहिए था. 

यहां देख सकते हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: भारत की जानी मानी मॉडल हैं हार्दिक की नई गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा, इंस्टाग्राम पर लाखों लोग करते हैं फॉलो

India vs West Indies Ind Vs Wi umpire Yashasvi Jaiswal Double Century Yashasvi Jaiswal video yashasvi jaiswal run out Yashasvi Jaiswal
Advertisment