/newsnation/media/media_files/2025/10/11/hardik-pandya-2025-10-11-08-32-40.jpg)
भारत की जानी मानी मॉडल हैं हार्दिक की नई गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा, इंस्टाग्राम पर लाखों लोग करते हैं फॉलो Photograph: (X)
Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या की लव लाइफ में एक नए शख्स की एंट्री हुई है. भारतीय क्रिकेटर ने बीते 10 अक्टूबर को सोशल मीडिया के जरिए इसका खुलासा किया. उन्होंने कुछ तस्वीरें साझा की. जिसमें उनके साथ भारत की जानी-मानी मॉडल माहिका शर्मा नजर आ रही हैं. जैस्मिन वालिया के बाद अब हार्दिक माहिका को डेट कर रहे हैं. इन फोटोज ने उनके रिलेशनशिप की पुष्टि कर दी. आइए जानें माहिका शर्मा कौन हैं.
माहिका शर्मा को डेट कर रहे हैं हार्दिक
भारत के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की आशिक मिजाजी काफी मशहूर है. 2020 में नताशा स्टांकोविच से शादी से पहले उनकी कई सारी प्रेमिकाएं रह चुकी हैं. वहीं 2024 में अपनी वाइफ को तलाक देने के बाद 32 वर्षीय क्रिकेटर के ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया के साथ लिंक अप की खबरें आईं. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इनके डेटिंग की अफवाह उड़ी.
हालांकि कुछ ही समय बाद दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया. जिसके बाद हार्दिक फिर से सिंगल हो गए. मगर अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जो तस्वीरें शेयर की हैं, उससे ऐसा लगता है कि उनको नई पार्टनर मिल गई है. हार्दिक अपना 32वां जन्मदिन मनाने के लिए मालदीव गए हुए हैं. जहां से उन्होंने कुछ तस्वीरें स्टोरी पर अपलोड की. एक फोटो में वह समुद्र किनारे बीच पर एक लड़की के साथ दिखे.
जो और कोई नहीं, बल्कि इंडियन मॉडल माहिका शर्मा हैं. हार्दिक ने एक और तस्वीर साझा की. जिसमें दोनों पार्टी करते नजर आ रहे हैं. पांड्या ने इन दोनों फोटोज में माहिका को टैग किया हुआ है.
ये भी पढ़ें: ICC वीमेंस वर्ल्ड कप में पॉइंट्स टेबल का ऐसा है हाल, जानें कहां है भारत और पाकिस्तान
भारत की जानी-मानी मॉडल हैं
हार्दिक पांड्या ने माहिका शर्मा के साथ अपना रिश्ता लगभग कंफर्म कर दिया है. जिनके साथ उन्होंने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. 24 साल की माहिका एक मशहूर मॉडल हैं. जो कई फिल्मों, विज्ञापनों व म्यूजिक वीडियोज में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा वो योगा ट्रेनर के रूप में भी काम करती हैं. इंस्टाग्राम पर माहिका शर्मा के एक लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Bro on fire 🔥 #HardikPandya enjoying vacations with his new girlfriend #MahiekaSharmapic.twitter.com/wxnahBApjz
— $@M (@SAMTHEBESTEST_) October 11, 2025
ये भी पढ़ें: Sanju Samson: संजू सैमसन को इस टीम में मिली जगह, मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में खेलेगा भारतीय विकेटकीपर