/newsnation/media/media_files/2025/10/11/icc-womens-world-cup-2025-10-11-07-58-29.jpg)
ICC वीमेंस वर्ल्ड कप में पॉइंट्स टेबल का ऐसा है हाल, जानें कहां है भारत और पाकिस्तान Photograph: (X)
Points Table: आईसीसी वीमेंस विश्व कप 2025 में बीते 10 अक्टूबर को मैच नंबर-11 आयोजित किया गया. जिसमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी. इस मैच में कीवी टीम विजयी रही. उन्होंने बांग्लादेशी टीम को 100 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया. इस मुकाबले के बाद पॉइंट्स टेबल में भारी बदलाव हुए हैं. जीत से न्यूजीलैंड को काफी फायदा पहुंचा है. वहीं बांग्लादेश का हाल और बेहाल हो गया है.
न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को दी शिकस्त
बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में टॉस न्यूजीलैंड के पक्ष में गया. कप्तान सोफी डिवाइन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलने उतरी कीवी टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 227 रनों का स्कोर खड़ा किया. ब्रुक हॉलिडे ने 104 गेंदों का सामना करके 69 रन ठोके. उनके अलावा कप्तान सोफी ने 63 रनों का योगदान दिया. बांग्लादेश की गेंदबाजी पर नजर डालें तो राबेया खान ने 3 विकेट लिए.
228 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम की बल्लेबाजी बेहद शर्मनाक रही. एक समय उनका स्कोर 6 विकेट पर महज 33 रन था. 34 रनों के साथ फहिमा खातुन टॉप स्कोरर रहीं. वहीं 8 खिलाड़ी दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके. न्यूजीलैंड की गेंदबाजी बेहद शानदार रही. जेस केर और ल्यू तहुहु ने 3-3 विकेट अपने नाम किए. जिसके चलते बांग्लादेश 39.5 ओवर में ही 127 रनों के मामुली स्कोर पर ऑलआउट हो गई.
ये भी पढ़ें: एशिया कप छोड़ने को राजी नहीं मोहसिन नकवी, अब दिया ऐसा बयान BCCI को नहीं आएगा पसंद
पॉइंट्ल टेबल का ऐसा है लेखा जोखा
बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद न्यूजीलैंड वीमेंस टीम का इस विश्व कप में खाता खुल चुका है. उनके अब 3 मैचों में एक जीत व दो हार समेत 2 अंक हो गए हैं. उन्होंने बांग्लादेश को पछाड़कर पांचवां स्थान हासिल किया. वहीं बांग्लादेश अब छठे स्थान पर है.
उनके भी 3 मैचों में दो ही अंक हैं. इंडिया की बात करें तो हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम तीसरे पायदान पर बरकरार है. उन्होंने 3 मैचों में दो बार जीत हासिल की है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान अपने तीनों मैच हारकर पॉइंट्ल टेबल में सबसे आखिरी नंबर पर है.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
New Zealand get off the mark at #CWC25 with a convincing win over Bangladesh in Guwahati 💥#NZvBAN 📝: https://t.co/20xhNHhBTApic.twitter.com/94s4WWyPtX
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 10, 2025
ये भी पढ़ें: NZ vs BAN: न्यूजीलैंड ने महिला ODI वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को 100 रनों से हराया, जेस कर-तहुहू ने गेंद से मचाया धमाल