एशिया कप छोड़ने को राजी नहीं मोहसिन नकवी, अब दिया ऐसा बयान BCCI को नहीं आएगा पसंद

एशिया कप 2025 ट्रॉफी का विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और एशियन क्रिकेट काउंसिल के मुखिया मोहसिन नकवी की जिद्द ने खेल को पूरी तरह से राजनीति का रूप दे दिया है.

एशिया कप 2025 ट्रॉफी का विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और एशियन क्रिकेट काउंसिल के मुखिया मोहसिन नकवी की जिद्द ने खेल को पूरी तरह से राजनीति का रूप दे दिया है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
ट्रॉफी छोड़ने को राजी नहीं मोहसिन नकवी, अब दिया ऐसा बयान

ट्रॉफी छोड़ने को राजी नहीं मोहसिन नकवी, अब दिया ऐसा बयान Photograph: (Source - Google/Internet)

Mohsin Naqvi Asia Cup Trophy: एशिया कप 2025 ट्रॉफी का विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और एशियन क्रिकेट काउंसिल के मुखिया मोहसिन नकवी की जिद्द ने खेल को पूरी तरह से राजनीति का रूप दे दिया है. अब उनकी ओर से एक और ऐसा बयान सामने आया है जो भारतीय क्रिकेट बोर्ड को बिल्कुल भी पसंद नहीं आने वाला है. नकवी ने भारत के हक की ट्रॉफी को लेकर एक बेतुका फरमान जारी किया है. 

Advertisment

मोहसिन नकवी ने जारी किया फरमान 

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार  रखी है. एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि उनकी इजाजत के बिना ट्रॉफी को हिलाया तक नहीं जाए. एशिया कप 2025 ट्रॉफी अभी दुबई स्थित एशियन क्रिकेट काउंसिल के ऑफिस मेंजानकारी के मुताबिक उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि उनकी इजाजत और व्यक्तिगत उपस्थिति के बिना ट्रॉफी को नहीं दिया जाए. वह खुद ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड को कप देंगे. ऐसा कब होने वाला है इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है. 

बीसीसीआई अपना सकता है कड़ा रुख 

मोहसिन नकवी की इस मनमानी पर बीसीसीआई जल्द ही बड़ा एक्शन ले सकता है. 30 सितंबर को हुई एशियन क्रिकेट काउंसिल की वार्षिक आम बैठक में बोर्ड उपाध्यक्ष राजीव शुक्ल ने नकवी को उनकी हरकत के लिए खरी-खोटी सुनाई थी. जिसके बाद पीसीबी अध्यक्ष ने कथित रूप से अपनी गलती पर माफी भी मांगी लेकिन ट्रॉफी देने से इनकार कर दिया. नकवी का कहना था कि अगर भारत को ट्रॉफी चाहिए तो कप्तान सूर्यकुमार यादव दुबई आएं और ट्रॉफी ले जाएं.

फाइनल की रात हुआ हंगामा 

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के 3 मैच हुए और हर मुकाबले के साथ एक नया विवाद पैदा हुआ. फाइनल की रात चैंपियन टीम इंडिया ने मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था. क्योंकि वह पाक सरकार में मंत्री भी है और अक्सर सोशल मीडिया पर भारत के खिलाफ जहर उगलते रहते हैं. बस इसी बात से नाराज होकर उन्होंने टीम इंडिया को ट्रॉफी नहीं दी और न ही किसी और अधिकारी को देने दी. 

यह भी पढ़ें - IND vs WI: यशस्वी जायसवाल ने WTC में बनाया महारिकॉर्ड, अब सिर्फ रोहित शर्मा से हैं पीछे

यह भी पढ़ें - IND vs WI: दोहरे शतक से सिर्फ इतने रन दूर यशस्वी जायसवाल, दिल्ली टेस्ट के पहले दिन Team India का रहा दबदबा

यह भी पढ़ें - यशस्वी जायसवाल ने एक और रिकॉर्ड किया अपने नाम, साउथ अफ्रीका के दिग्गज को पीछे छोड़ा

Latest Cricket News Hindi Cricket News Hindi Asia Cup 2025 cricket news hindi today Mohsin Naqvi PCB chairman Mohsin Naqvi IND vs PAK Asia Cup 2025 Mohsin Naqvi Statement
Advertisment