IND vs WI: यशस्वी जायसवाल ने WTC में बनाया महारिकॉर्ड, अब सिर्फ रोहित शर्मा से हैं पीछे

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक जड़ दिया है. इसी के साथ उन्होंने WTC में एक बड़ा कारनामा कर दिया.

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक जड़ दिया है. इसी के साथ उन्होंने WTC में एक बड़ा कारनामा कर दिया.

author-image
Roshni Singh
New Update
Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal Photograph: (Social Media)

Yahasvi Jaiswal Century: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में खेला जा रहा है. इस मैच के पहले ही दिन भारतीय टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक जड़ दिया है. साई सुदर्शन ने भी 87 रनों की पारी खेल उनका साथ निभाया. इस शतक के साथ यशस्वी जायसवाल ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में एक बड़ा कारनामा कर दिया है. हालांकि वो रोहित शर्मा से पीछे हैं.

Advertisment

इस मामले में दूसरे नंबर पर पहुंचे यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने बतौर ओपनर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में छठां शतक जड़ा है. इसी के साथ जायसवाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बतौर ओपनर शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने दिमुथ करुणारत्ने और उस्मान ख्वाजा की बराबरी पर ली है. इन दिनों दिग्गजों ने WTC में बतौर ओपनर 6-6 शतक लगाए हैं. हालांकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम है. रोहित ने WTC में ओपनिंग करते हुए कुल 9 शतक लगाए हैं. 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले ओपनर:

रोहित शर्मा - 9 शतक

यशस्वी जायसवाल - 6 शतक

दिमुथ करुणारत्ने - 6 शतक

उस्मान ख्वाजा - 6 शतक

अब्दुला शफीक - 5 शतक

केएल राहुल - 5 शतक

डेविड वॉर्नर - 5 शतक

यशस्वी जायसवाल टेस्ट में जड़ चुके हैं 7 शतक

यशस्वी जायसवाल ने साल 2023 में टीम इंडिया के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ ही टेस्ट डेब्यू किया था. इसके बाद से वो भारतीय टीम के अहम कड़ी बने हुए हैं. जायसवाल अब तक 26 टेस्ट मैचों में कुल 2356 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंन 7 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यशस्वी जायसवाल किस अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं.

यह भी पढ़ें:  यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़कर बनाया दिल, रवींद्र जडेजा ड्रेसिंग रूम में हो गए लोट-पोट, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें:  IPL 2026 Auction: दीपक हुड्डा समेत इन 5 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है CSK

Yashasvi Jaiswal Rohit Sharma Delhi Test IND vs WI 2nd Test Ind Vs Wi cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment