/newsnation/media/media_files/2025/10/10/ipl-2026-auction-csk-released-players-2025-10-10-15-33-06.jpg)
इन 5 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है CSK Photograph: (Source - X/CSK)
IPL 2026 Auction: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स सबसे निचले क्रम पर रही थी. आधे सीजन में ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम की कप्तानी की थी तो दूसरे हाफ में एमएस धोनी ने टीम की कमान संभाली. इन सबके बावजूद CSK 14 में से सिर्फ 4 मैच जीतने में ही कामयाब हो पाई. सीजन खत्म होने का साथ ही संकेत मिल गए थे कि फ्रेंचाईजी अगले सीजन में कुछ बड़ा करने वाली है. इसी बीच 5 ऐसे खिलाड़ियों के नाम सामने आए हैं जिसे चेन्नई बाहर का रास्ता दिखा सकती है.
ये 5 खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर
आज यानि 10 अक्टूबर को क्रिकबज के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स अगले सीजन से पहले दीपक हुड्डा, सैम करन, विजय शंकर, डेवॉन कॉन्वे और राहुल त्रिपाठी को रिलीज कर सकती है. इसके अलावा आईपीएल और इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके आर अश्र्विन भी टीम का हिस्सा नहीं होने वाले हैं. उनके जाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के पर्स में 9.75 करोड़ रूपये सीधे तौर से जुड़ जाएंगे.
कैसा रहा था इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन
रिपोर्ट में बताए गए सभी खिलाड़ियों ने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया था. विजय शंकर ने 6 मैचों में 24 की मामूली औसत के साथ 118 रन बनाए थे. इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी सैम करन ने 5 मैचों में 114 रन बनाए और सिर्फ 1 विकेट ही ले पाए. 5 पारियों में राहुल त्रिपाठी ने 55 रन ही बना पाए थे. सबसे बुरा हाल दीपक हुड्डा का रहा. चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 7 मैचों में मौका दिया जिसमें उन्होंने 6.20 की निराशाजनक औसत के साथ मात्र 31 रन जोड़े.
इस दिन जारी करनी होगी रिटेन्शन लिस्ट
इसके साथ ही आपको बता दें कि क्रिकबज की ही रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर के महीने में 13-15 तारीख को आईपीएल 2026 ऑक्शन हो सकता है. अबकी बार भारत में ही ऑक्शन होने की संभावना है. इसके अलावा सभी 10 फ्रेंचाइजियों को 15 नवंबर तक रिलीज और रिटेन किए खिलाड़ियो की सूची बीसीसीआई को सौंपनी होगी.
यह भी पढें - विजय हजारे ट्रॉफी में खेल सकते हैं रोहित शर्मा और विराट कोहली, जानिए कब से शुरू होगा टूर्नामेंट
यह भी पढें - ऋषभ पंत बनने वाले हैं कप्तान? अक्टूबर में ही इस टीम की सांभाल सकते हैं कमान
यह भी पढें - स्मृति मंधाना ने तोड़ा 28 साल पुराना रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप 2025 में रच दिया इतिहास