विजय हजारे ट्रॉफी में खेल सकते हैं रोहित शर्मा और विराट कोहली, जानिए कब से शुरू होगा टूर्नामेंट

खबर आई है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली घरेलू क्रिकेट का सबसे प्रतिष्ठित एकदिसवीय टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी खेलते हुए नजर आ सकते हैं.  जानिए टूर्नामेंट की शुरुआत कब होने वाली है.

खबर आई है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली घरेलू क्रिकेट का सबसे प्रतिष्ठित एकदिसवीय टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी खेलते हुए नजर आ सकते हैं.  जानिए टूर्नामेंट की शुरुआत कब होने वाली है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
विजय हजारे ट्रॉफी में खेल सकते हैं रोहित शर्मा और विराट कोहली, जानिए कब से शुरू होगा टूर्नामेंट

विजय हजारे ट्रॉफी में खेल सकते हैं रोहित शर्मा और विराट कोहली, जानिए कब से शुरू होगा टूर्नामेंट Photograph: (Source - Google/Internet)

Rohit and Virat in Vijay Hazare: भारतीय क्रिकेट टीम के 2 सितारे रोहित शर्मा और विराट कोहली अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. ऐसे में वर्ल्ड कप 2027 उनके सामने इकलौता आईसीसी ईवेंट रहने वाला है. लेकिन तब तक यह दोनों बल्लेबाज फॉर्म और फिटनेस बरकरार रख पाते हैं या नहीं ये सबसे बड़ा सवाल है. इसी बीच खबर आई है कि रोहित-विराट घरेलू क्रिकेट का सबसे प्रतिष्ठित एकदिसवीय टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी खेलते हुए नजर आ सकते हैं. 

Advertisment

रोहित-विराट खेल सकते हैं विजय हजारे ट्रॉफी 

19 अक्टूबर से भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 3 मैच की वनडे सीरीज की शुरुआत होने वाली है. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज होने वाली है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे 6 दिसंबर को होना तय है तो न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी. ऐसे में 5 हफ्ते के गैप के बीच रोहित शर्मा और विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी खेलते सकते हैं. हालांकि यह दोनों सभी मैच नहीं खेलेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शुरुआती 3 मुकाबलों में दिग्गजों को देखा जा सकता है. 

कब-कब आएंगे नजर 

विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत 24 दिसंबर से होने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित और विराट शुरुआती 3 राउंड खेल सकते हैं. मुंबई के मुकाबले  24,26, 29, 31 दिसंबर और 3, 6 और 8 जनवरी को खेले जाएंगे. इनमें से रोहित के कम से कम 3 मैच खेलने की उम्मीद है और यही स्थिति विराट के साथ भी है. सूत्रों के अनुसार मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने साफ कर दिया है कि सेंट्रल अनुबंध में मौजूद सभी खिलाड़ियों को वक्त मिलने पर घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी है. 

आखिरी बार कब खेले थे विजय हजारे 

गौरतलब है कि विराट कोहली ने आखिरी विजय हजारे ट्रॉफी मैच साल 2010 में खेला था. उन्होंने दिल्ली की कप्तानी भी की थी, उस समय शिखर धवन और मौजूदा समय में बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मन्हास टीम में शामिल थे. वहीं रोहित शर्मा ने साल 2018 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टूर्नामेंट का आखिरी मैच खेला था. दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने-अपने मैच जीते थे. 

यह भी पढ़ें - ऋषभ पंत बनने वाले हैं कप्तान? अक्टूबर में ही इस टीम की सांभाल सकते हैं कमान

यह भी पढ़ें - रोहित-विराट में किसने ऑस्ट्रेलिया में बनाई सबसे ज्यादा फिफ्टी और सेंचुरी? जानिए किसका पलड़ा है भारी

यह भी पढ़ें - मिचेल स्टार्क का 11 साल बाद होने वाला है कमबैक, आर अश्विन भी टूर्नामेंट में आएंगे नजर

Latest Cricket News Hindi Cricket News Hindi rohit sharma news virat kohli news rohit sharma news in hindi virat kohli news in hindi rohit sharma news hindi virat kohli news hindi cricket news hindi today
Advertisment