रोहित-विराट में किसने ऑस्ट्रेलिया में बनाई सबसे ज्यादा फिफ्टी और सेंचुरी? जानिए किसका पलड़ा है भारी

7 महीने के अंतराल के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय टीम की जर्सी में नजर आने वाले हैं. आइए जानते हैं इन दोनों खिलाड़ियों में से किसने ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा फिफ्टी और सेंचुरी लगाई है.

7 महीने के अंतराल के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय टीम की जर्सी में नजर आने वाले हैं. आइए जानते हैं इन दोनों खिलाड़ियों में से किसने ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा फिफ्टी और सेंचुरी लगाई है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
रोहित-विराट में किसने ऑस्ट्रेलिया में बनाई सबसे ज्यादा फिफ्टी और सेंचुरी?

रोहित-विराट में किसने ऑस्ट्रेलिया में बनाई सबसे ज्यादा फिफ्टी और सेंचुरी? Photograph: (Source - Google/Internet)

Rohit Sharma - Virat Kohli in Australia: 7 महीने के अंतराल के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय टीम की जर्सी में नजर आने वाले हैं. आखिरी बार दोनों को 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में साथ खेलते हुए देखा गया था. आईपीएल के दौरान रोहित ने टेस्ट को अलविदा कहा तो एक हफ्ते बाद विराट ने भी लाल गेंद से विदाई ले ली.

Advertisment

अब भारत की यह आइकोनिक जोड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा रही है जहां 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. रोहित-विराट का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड लाजवाब है, इस बीच आइए देखते हैं दोनों में से किसने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर ज्यादा शतक और फिफ्टी लगाई है. 

विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में जलवा 

विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया का असली किंग कहा जाता है, बहुत से कंगारू खिलाड़ी यहां तक कह चुके हैं कि विराट बेशक भारतीय हैं लेकिन उनकी मानसिकता ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी वाली ही है. इसका असर आंकड़ों पर भी देखने को मिलता है, कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में 29 वनडे पारियों में 5 शतक और 6 अर्धशतक जमाए हैं. 51 की औसत और 89 के स्ट्राइक-रेट से कुल 1327 रन उनके बल्ले से निकले हैं.  

रोहित शर्मा का भी ऑस्ट्रेलिया में दबदबा 

रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजी करना बेहद पसंद है, वहां की पिचों का तेज गति का बर्ताव और उछाल हिटमैन को खूब पसंद आता है. यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 30 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 53 की लाजवाब औसत और 90 के स्ट्राइकरेट के साथ 1328 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतकीय और 4 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली है.ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पूर्व कप्तान का सर्वाधिक निजी स्कोर 171* रन का रहा है. 

अबकी बार दिखाना होगा दम 

रोहित शर्मा और विराट कोहली का पिछला रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया में बेहद शानदार है. लेकिन क्रिकेट पीछे देखकर नहीं चलती है, ऐसा ही बीसीसीआई ने रोहित को कप्तानी से हटाकर जाहिर कर दिया है. इसके अलावा दोनों खिलाड़ियों का वर्ल्ड कप 2027 में खेलना भी संशय के घेरे में हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित-विराट को उम्मीदों पर खरा उतरना होगा.

यह भी पढ़ें - स्मृति मंधाना ने तोड़ा 28 साल पुराना रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप 2025 में रच दिया इतिहास

यह भी पढ़ें - मिचेल स्टार्क का 11 साल बाद होने वाला है कमबैक, आर अश्विन भी टूर्नामेंट में आएंगे नजर

यह भी पढ़ें - IND vs WI 2nd Test: जसप्रीत बुमराह के दिल्ली टेस्ट खेलने पर सस्पेंस, ये खिलाड़ी कर सकता है रिप्लेस

Virat Kohli Rohit Sharma Latest Cricket News Hindi Cricket News Hindi rohit sharma news virat kohli news rohit sharma news in hindi virat kohli news in hindi rohit sharma news hindi virat kohli news hindi cricket news hindi today
Advertisment