IND vs WI 2nd Test: जसप्रीत बुमराह के दिल्ली टेस्ट खेलने पर सस्पेंस, ये खिलाड़ी कर सकता है रिप्लेस

टीम इंडिया की कार्यभार प्रबंधन नीति के चलते जसप्रीत बुमराह को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से आराम दिया जा सकता है. अहमदाबाद टेस्ट में बुमराह ने कुल 20 ओवर गेंदबाजी की थी.

टीम इंडिया की कार्यभार प्रबंधन नीति के चलते जसप्रीत बुमराह को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से आराम दिया जा सकता है. अहमदाबाद टेस्ट में बुमराह ने कुल 20 ओवर गेंदबाजी की थी.

author-image
Mohit Kumar
New Update
जसप्रीत बुमराह दिल्ली टेस्ट से हो सकते हैं बाहर, ये खिलाड़ी कर सकता है रिप्लेस

जसप्रीत बुमराह दिल्ली टेस्ट से हो सकते हैं बाहर, ये खिलाड़ी कर सकता है रिप्लेस Photograph: (Source - Google/Internet)

IND vs WI 2nd Test: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) कल यानि 10 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं. अहमदाबाद टेस्ट में पारी और 140 रन की जीत के बाद टीम इंडिया दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में विंडीज टीम से भिड़ने वाली है. ऐसे में टीम प्रबंधन एक बड़ा बदलाव करते हुए जसप्रीत बुमराह को कार्यभार के चलते आराम देने के बारे में विचार कर सकता है. ऐसे में उनकी जगह कौन लेगा ये भी बड़ा सवाल है. 

Advertisment

जसप्रीत बुमराह को इस वजह से आराम 

टीम इंडिया की कार्यभार प्रबंधन नीति के चलते जसप्रीत बुमराह को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से आराम दिया जा सकता है. अहमदाबाद टेस्ट में बुमराह ने कुल 20 ओवर गेंदबाजी की, पहली पारी में उन्होंने 14 ओवर डाले और 3 विकेट झटके. दूसरी पारी में 6 ओवर की गेंदबाजी में कोई भी विकेट नहीं मिला. 

हाल ही में खत्म हुए एशिया कप 2025 के दौरान भी बुमराह को लगातार मुकाबले खिलाने से परहेज किया गया था. उन्होंने टूर्नामेंट में ओमान और श्रीलंका के खिलाफ आराम किया था. उससे पहले इंग्लैंड दौरे पर भी सिर्फ 3 मैचों में शिरकत की थी, इसी के चलते जस्सी को 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज में आराम देकर टी20 सीरीज में चुना गया है. 

ये खिलाड़ी ले सकता है जगह 

जसप्रीत बुमराह की जगह प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) दूसरे टेस्ट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. बतौर तीसरा तेज गेंदबाज टीम इंडिया के दल में उन्हीं का चयन हुआ था. आखिरी बार उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट में देखा गया था. इस पूरी सीरीज में उन्होंने 3 मैच की 6 पारियों में 14 विकेट हासिल की थी. अबतक अपने करियर में 29 वर्षीय गेंदबाज ने 6 टेस्ट में 22 विकेट लिए हैं, इसके अलावा 17 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल में क्रमश: 29 और 8 बल्लेबाजों को चलता किया. 

ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-XI - 

भारत: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा. 

यह भी पढ़ें - मार्नस लाबुशेन का धमाकेदार प्रदर्शन, चार पारियों में तीसरा शतक जड़ा

यह भी पढ़ें - "रोहित भाई की तरह मैं भी", ODI कप्तान बनने के बाद शुभमन गिल का रोहित शर्मा पर पहला बयान, कही बड़ी बात

यह भी पढ़ें - 'भारत को गौरवान्वित करते रहो', वीवीएस लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराने पर इंडिया अंडर-19 की जमकर सराहना की

cricket news hindi today Cricket News Hindi Latest Cricket News Hindi jasprit bumrah Shubman Gill IND vs WI 2nd Test date IND vs WI 2nd Test IND vs WI 2nd Test Live Ind Vs Wi
Advertisment