मार्नस लाबुशेन का धमाकेदार प्रदर्शन, चार पारियों में तीसरा शतक जड़ा

Marnus Labuschagne: ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन इस समय प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं. उनके बल्ले से चार पारियों में तीसरा शतक आया है.

Marnus Labuschagne: ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन इस समय प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं. उनके बल्ले से चार पारियों में तीसरा शतक आया है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Marnus Labuschagne's sublime form continues scoring his third century in 4 innings

मार्नस लाबुशेन का धमाकेदार प्रदर्शन, चार पारियों में तीसरा शतक जड़ा Photograph: (X)

Marnus Labuschagne: मार्नस लाबुशेन इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के डोमेस्टिक टूर्नामेंट वनडे कप में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. गुरुवार 9 अक्टूबर को ब्रिस्बेन में क्वींसलैंड और तस्मानिया के बीच मुकाबला खेला जा रहा है.

Advertisment

इस मैच के दौरान क्वींसलैंड टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई. उनकी ओर से स्टार क्रिकेर लाबुशेन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी लगाई. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की ये पिछली 4 पारियों में तीसरा शतक है. 

मार्नस लाबुशेन ने ठोका शतक

तस्मानिया के खिलाफ वनडे कप के मैच में क्वींसलैंड की ओर से खेलते हुए मार्नस लाबुशेन ने शानदार बैटिंग की. 31 वर्षीय खिलाड़ी ने महज 89 गेंदों पर ताबड़तोड़ शतक लगाया. जिसमें 8 चौके व 2 छक्के शामिल रहे. आउट होने से पहले उन्होंने 91 गेंदों पर 105 रनों की पारी खेली. जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 115.38 का रहा. लाबुशेन ने जैक क्लेटन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी की.

वहीं मैट रेनशॉ के साथ तीसरे विकेट के लिए 89 व चौथे विकेट के लिए लाचलान हर्ने के साथ 47 रन जोड़े. जिसकी बदौलत उनकी टीम एक अच्छे स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. मार्नस निखिल चौधरी की गेंद पर मैकडरमॉट के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौटे. 

ये भी पढ़ें: रिंकू सिंह की जान को खतरा? भारतीय खिलाड़ी को अंडरवर्ल्ड से मिली धमकी, फिरौती में मांगे 5 करोड़

4 पारियों में तीसरी सेंचुरी लगाई

पिछली 4 पारियों में मार्नस लाबुशेन ने 3 सेंचुरी लगा दी है. इससे पहले शेफील्ड शिल्ड के दौरान क्वींसलैंड के लिए दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 206 बॉल पर 160 रनों की पारी खेली थी. जिसमें उन्होंने 19 चौके व 2 छक्के जड़े.

वहीं विक्टोरिया के विरुद्ध वनडे कप में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के बल्ले से 118 बॉल पर 130 रनों की पारी आई थी. इस इनिंग्स के दौरान लाबुशेन 17 चौके व एक छक्का लगाने में कामयाब रहे थे. एशेज सीरीज से पहले मार्नस लाबुशेन का फॉर्मैट में लौटना ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छे संकेत है.  

ऐसा है मुकाबले का लेखा जोखा

क्वींसलैंड बनाम तस्मानिया वनडे कप के सातवें मैच में टॉस हारकर पहले खेलने उतरी क्वींसलैंड 45.3 ओवर में 311 रन बनाकर सिमट गई. मार्नस लाबुशेन के अलावा जैक क्लेटन ने भी 64 रनों की पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करते हुए तस्मानिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 253 रन बना लिए थे. 41.3 ओवरों का खेल हो चुका है. 

ये भी पढ़ें: 'हमारे पास बेस्ट स्पिनर्स हैं', हार के बाद भी पाकिस्तानी कप्तान का कम नहीं हुआ गुरूर, पोस्ट मैच शो में दिया ये बयान

Marnus Labuschagne Innings Tasmania Marnus Labuschagne Tasmania Marnus Labuschagne Australia Marnus Labuschagne Century Marnus Labuschagne
Advertisment