'हमारे पास बेस्ट स्पिनर्स हैं', हार के बाद भी पाकिस्तानी कप्तान का कम नहीं हुआ गुरूर, पोस्ट मैच शो में दिया ये बयान

Pakistan: पाकिस्तान वीमेंस टीम को साउथ अफ्रीका के हाथों करारी शिकस्त मिली. पोस्ट मैच शो में कप्तान फातिमा सना ने अपने खिलाड़ियों का बचाव किया.

Pakistan: पाकिस्तान वीमेंस टीम को साउथ अफ्रीका के हाथों करारी शिकस्त मिली. पोस्ट मैच शो में कप्तान फातिमा सना ने अपने खिलाड़ियों का बचाव किया.

author-image
Raj Kiran
New Update
pakistan skipper fatima sana post match statement after losing to south africa

'हमारे पास बेस्ट स्पिनर्स हैं', हार के बाद भी पाकिस्तानी कप्तान का कम नहीं हुआ गुरूर, पोस्ट मैच शो में दिया ये बयान Photograph: (X)

Pakistan: आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 में पाकिस्तान अपनी हार का सिलसिला तोड़ पाने में नाकाम रही है. बीते दिन ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध कोलंबो में हुए मैच में उन्हें 107 रनों से पराजित होना पड़ा. इस मैच में एक समय पाकिस्तानी टीम की स्थिति काफी मजबूत नजर आ रही थी. हालांकि कंगारुओं ने जबरदस्त वापसी करते हुए उन्हें शिकस्त दे दी. पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना ने पोस्ट मैच शो के दौरान क्या कहा, आइए जानते हैं. 

Advertisment

हार के बाद क्या बोलीं फातिमा सना

पाकिस्तान वीमेंस टीम की कप्तान फातिमा सना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के बाद इंटरव्यू के दौरान कहा कि उनके बल्लेबाजों को देर तक टिकने की जरूरत है. उनका कहना था कि पाकिस्तान टीम के पास बेस्ट स्पिनर्स हैं. जिन्होंने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है.

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान ने 76 रनों पर 7 विकेट झटक लिए थे. हालांकि आखिर में बेथ मूनी को वह आउट करने में नाकाम रही. जिन्होंने लाजवाब सेंचुरी जड़ दी. ये पारी पाकिस्तान की हार की वजह बनी. 

ये भी पढ़ें: '3 बॉल में आउट कर दूंगा', अभिषेक शर्मा को पाकिस्तानी खिलाड़ी ने किया चैलेंज, वीडियो जारी कर दिया ये बयान

पाकिस्तान की कप्तान ने दिया ये बयान

"पहली पारी में 20 ओवर के बाद हम टॉप पर थे. उसके बाद, बेथ मूनी ने अच्छा खेला और हमारी लड़कियों की ऊर्जा कम हो गई. हमें सुधार करने की जरूरत है. अगर आप 20 ओवर में शीर्ष पर हैं, तो आपको आखिरी गेंद तक शीर्ष पर बने रहना होगा. हमें आखिरी गेंद तक ऊर्जा की जरूरत है. जिस तरह से उन्होंने खेला, उसे देखना शानदार था. हमने पिच के कारण गेंदबाजी करने का फैसला किया था.

"यह धीमी और टर्निंग ट्रैक था. हम जानते हैं कि हमारे स्पिनरों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. पाकिस्तान टीम में हमारे पास बेस्ट स्पिनर्स हैं. (इंग्लैंड से खेलने से पहले उन्हें क्या करना है, इस पर) आज वह दिन है जब गेंदबाज शीर्ष पर हैं. हमें बल्लेबाजों के साथ भी चर्चा करने की जरूरत है. हमें पारी में देर तक बल्लेबाजी करने के लिए और बल्लेबाजों की जरूरत है. हमें 190-200 के आंकड़े को छूना होगा और हम साथ मिलकर इस पर बात करेंगे". 

ये भी पढ़ें: लगातार तीन हार के बाद पाकिस्तान की हालत खराब, पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर मौजूद

ICC Womens World Cup ICC Women's World Cup 2025 pakistan captain Fatima Sana statement fatima sana pakistan womens team PAKISTAN TEAM pakistan
Advertisment