/newsnation/media/media_files/2025/10/09/pakistan-2025-10-09-07-34-38.jpg)
लगातार तीन हार के बाद पाकिस्तान की हालत खराब, पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर मौजूद Photograph: (X)
ICC Womens world cup: आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 में बीते 8 अक्टूबर को मैच नंबर-9 खेला गया. जहां पाकिस्तान का सामना ऑस्ट्रेलिया के साथ हुआ. इस मुकाबले के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम विजयी रही. उन्होंने कोलंबो में आयोजित मुकाबले में पाकिस्तान वीमेंस टीम को 107 रनों के भारी भरकम अंतर से पराजित कर दिया. लगातार तीन हार के बाद पाकिस्तान पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर मौजूद है.
पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया से मिली शिकस्त
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 के मैच में टॉस पाकिस्तान के पक्ष में रहा. कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी चुनी. पहले खेलने उतरी कंगारू टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उनके 7 विकेट महज 76 रनों के स्कोर पर ही गिर गए. हालांकि इसके बाद अनुभवी बल्लेबाज बेथ मूनी ने 114 गेंदों पर 109 रन ठोक अपनी टीम को संकट से निकाला.
इस पारी के दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 221 रनों का स्कोर खड़ा किया. पाकिस्तान की गेंदबाजी पर नजर डालें तो नशरा संधू ने 3 विकेट हासिल किए. 222 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी बेहद शर्मनाक रही.
एक समय उनका स्कोर 5 विकेट पर 31 रन था. सिदरा अमीन 35 रनों के साथ टॉप स्कोरर रहीं. वहीं टीम के 7 खिलाड़ी दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके. आखिर में ये टीम 36.3 ओवर में 114 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी पर नजर डालें तो किम गर्थ ने 6 ओवर के अपने स्पेल में 14 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए.
ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर के घर डिनर पार्टी के लिए पहुंची Team India, प्लेयर्स के अलावा BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी रहे मौजूद
पॉइंट्स टेबल में आखिरी नंबर पर मौजूद
पाकिस्तान का वीमेंस वर्ल्ड कप में आगाज बेहद शर्मनाक रहा है. पहले मैच में उन्हें बांग्लादेश से शिकस्त मिली थी. वहीं टीम इंडिया ने दूसरे मुकाबले में उन्हें पटखनी दी थी. बीते दिन ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान टीम को तीसरी हार का स्वाद चखाया. पाकिस्तान के 3 मैचों में तीन हार के बाद एक भी अंक नहीं हैं. वह अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Defending champions Australia show their resilience to overcome a shaky start against Pakistan 👊#CWC25#AUSvPAK 📝: https://t.co/DbeYxRwMMspic.twitter.com/P2sPrA7aIt
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 8, 2025
ये भी पढ़ें: AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 107 रनों से चटाई धूल, किम गार्थ और ऐनाबेल सदरलैंड ने गेंद से मचाया धमाल