गौतम गंभीर के घर डिनर पार्टी के लिए पहुंची Team India, प्लेयर्स के अलावा BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी रहे मौजूद

Team India Dinner Party: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने टीम इंडिया को अपने घर में डिनर पार्टी दी.

Team India Dinner Party: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने टीम इंडिया को अपने घर में डिनर पार्टी दी.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Team India Dinner Party at Gautam Gambhir House (1)

Team India Dinner Party at Gautam Gambhir House Photograph: (Social Media)

Team India Dinner Party: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने बुधवार को अपने घर पर टीम इंडिया को डिनर पार्टी दी. इस पार्टी में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के अलावा BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी पहुंचे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्टी में कई अलग-अलग व्यंजन और मीठे पकवान परोसे गए. स्टार्टर से लेकर मेन कोर्स में इंडियन तंदूर के साथ चाइनीज और कांटिनेंटल इटालियन खाना भी शामिल रहा.

Advertisment

गौतम गंभीर के घर डिनर पार्टी में पहुंची टीम इंडिया

भारतीय खिलाड़ी बस से गौतम गंभीर के घर पहुंचे थे. सभी खिलाड़ियों कैजुअल लुक में नजर आए. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चेक शर्ट में नजर आएं. केएल राहुल, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह सफेद टीशर्ट में नजर आएं. वहीं कप्तान शुभमन गिल ग्रे टीशर्ट और काला चश्मा में दिखाई दिए. प्रसिद्ध कृष्णा और ध्रुव जुरेल समेत सभी खिलाड़ी इस डिनर पार्टी में पहुंचे थे. टीम इंडिया के साथ कोच रायन टेन डोइशे भी इस डिनर पार्टी में मौजूद रहे

10 अक्टूबर से दिल्ली में खेला जाएगा भारत-वेस्टइंडीज का दूसरा टेस्ट

गौतम गंभीर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को डिनर पार्टी दी है. दरअसल भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है. पहले टेस्ट मैच में भारत ने पारी और 140 रनों से जीत दर्ज किया था. इस मैच में ध्रुव जुरेल, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने शतक लगाया था. 

इस सीरीज के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, जहां 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. रोहित शर्मा को हटाकर शुभमन गिल को वनडे में टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. गिल टी20 सीरीज में भी खेलते नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: लंदन से नहीं, बल्कि दिल्ली आकर ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे विराट कोहली, जानें क्या है Team India का पूरा प्लान

यह भी पढ़ें:  IND vs WI: क्या 31 साल के सूखे को खत्म कर पाएगी वेस्टइंडीज? आखिरी बार इस खिलाड़ी की कप्तानी में मिली थी टेस्ट में जीत

Team India sports news in hindi cricket news in hindi KL Rahul gautam gambhir Shubman Gill Ind Vs Wi Team India dinner party
Advertisment