IND vs WI: क्या 31 साल के सूखे को खत्म कर पाएगी वेस्टइंडीज? आखिरी बार इस खिलाड़ी की कप्तानी में मिली थी टेस्ट में जीत

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में वेस्टइंडीज के पास 31 साल के सूखे को खत्म करने का मौका होगा.

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में वेस्टइंडीज के पास 31 साल के सूखे को खत्म करने का मौका होगा.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs WI

IND vs WI Photograph: (Social Media)

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में वेस्टइंडीज के पास 31 साल के सूखे खत्म करने का मौका होगा. दरअसल भारतीय सरजमीं पर वेस्टइंडीज ने आखिरी बार साल 1994 में टेस्ट मैच जीता था. तब वेस्टइंडीज के कप्तान कर्टनी वाल्श थे. जबकि भारत के कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन थे.

Advertisment

31 साल पहले भारत में आखिरी बार टेस्ट मैच जीता था वेस्टइंडीज

भारत और वेस्टइंडीज के यह मुकाबला मोहाली में खेला गया था. तब टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 443 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया पहली पारी में 387 रनों पर सिमट गई. ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम को पहली पारी के आधार पर 56 रनों की बढ़त मिली. 

इसके बाद वेस्टइंडीज ने 3 विकेट पर 301 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी और भारत के सामने जीत के लिए 357 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में टीम इंडिया की दूसरी पारी में  सिर्फ 114 रनों पर सिमट गई थी. इस तरह वेस्टइंडीज ने भारतीय सरजमीं पर 243 रनों से टेस्ट मैच अपने नाम किया था. 

भारत को हराना वेस्टइंडीज के लिए नहीं होगा आसान

अब रोस्टन चेज की कप्तानी में वेस्टइंडीज के पास इस 31 साल के सूखे को खत्म करने का मौका है. हालांकि वेस्टइंडीड के लिए यह आसान नहीं होने वाला है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारतीय टीम को हराना वेस्टइंडीज के लिए मुश्किल है.

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का स्क्वाड:

रोस्टन चेज (कप्तान), जोमेल वार्रिकन, जॉन कैंपबेल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, अल्ज़ारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स, एलिक अथानाज, केवलन एंडरसन, टेगेनारिन चंद्रपॉल, टेविन इमलाच और खैरी पियरे.

यह भी पढ़ें:  "मैं खिलाड़ी हूं, बेईमानी नहीं करता", धनश्री वर्मा के 'चीटिंग' वाले आरोप पर युजवेन्द्र चहल का जोरदार पलटवार

यह भी पढ़ें:  ये हैं ODI क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, पहले नंबर पर पाकिस्तानी प्लेयर

यह भी पढ़ें:  भारत को टेस्ट सीरीज हराने के लिए इस खिलाड़ी से टिप्स लेंगे टेंबा बवूमा, खुद कर दिया खुलासा

West Indies Cricket Team ind vs wi 2nd odi Ind Vs Wi cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment