/newsnation/media/media_files/2025/10/08/yuzvendra-chahal-dhanashree-verma-2025-10-08-16-58-49.jpg)
"मैं खिलाड़ी हूं, बेईमानी नहीं करता", धनश्री वर्मा के 'चीटिंग' वाले आरोप पर युजवेन्द्र चहल का जोरदार पलटवार Photograph: (Source - Google/Internet)
Yuzvendra Chahal - Dhanashree Verma: भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेन्द्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का रिश्ता शादी से लेकर तलाक तक सुर्खियों में बना रहा. अब भले ही दोनों को आधिकारिक रूप से अलग हुए 6 महीने से ज्यादा हो गए हैं लेकिन एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी का सिलसिला रुक नहीं रहा है. हाल ही में एक रीऐलिटी शो के दौरान धनश्री ने कहा था कि उन्होंने चहल को 2 महीने के भीतर ही धोखा देते हुए पकड़ लिया था. अब इस पर यूजी ने भी पलटवार किया है.
युजवेन्द्र चहल ने दिया धनश्री को जवाब
युजवेन्द्र चहल से हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान धनश्री वर्मा की ओर से लगाए गए आरोप को लेकर सवाल किया गया. जिस पर गेंदबाज का कहना था कि उन्होंने कभी धोखा नहीं दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि वह एक खिलाड़ी हैं और खिलाड़ी कभी चीटिंग नहीं करते. चहल ने कहा,
"मेरी फितरत में बेईमानी नहीं है, मैं एक स्पोर्ट्समैन हूं चीटिंग करना मुझे नहीं आता. अगर 2 महीने के अंदर ही ऐसा कुछ हुआ तो ये रिश्ता 4.5 साल तक कैसे चल गया. उनका घर आज भी मेरे नाम पर चलता है, मैं हमेशा ईमानदार रहा अब इस तरह के आरोपों का असर मेरी मानसिक स्वास्थ पर पड़ रहा है."
धनश्री वर्मा ने लगाए थे आरोप
धनश्री वर्मा 'राइज एंड फॉल' शो में शामिल है. एक एपिसोड के दौरान वह बॉलीवुड अभिनेत्री कुब्रा सैत के साथ बैठी हुईं थीं और अपनी निजी जिंदगी को लेकर बातचीत कर रहीं थी. इस दौरान कुब्रा ने उनसे सवाल पूछा कि उन्हें कब महसस हुआ कि शादी में गलती हो चुकी है. जिस पर धनश्री ने कहा कि
"पहला साल, असल में दूसरे महीने में ही मैंने रंगे हाथ पकड़ लिया था. जो लोग मुझे नहीं जानते हैं उन्हें सफाई देने से क्या फायदा."
4.5 साल चली शादी
गौरतलब है कि 22 दिसंबर 2020 को धनश्री वर्मा और युजवेन्द्र चहल शादी के बंधन में बंधे थे. जिसके लगभग 4.5 साल बाद 10 मार्च 2025 को दोनों आधिकारिक रूप से अलग हो गए. इसके बाद से चहल को अक्सर आरजे महविश के साथ देखा जाता है. सोशल मीडिया पर दोनों के रिलेशन की खबरें भी तेज हैं. धनश्री वर्मा को लेकर फिलहाल ऐसी कोई जानकारी नहीं आई है.
यह भी पढ़ें - IND vs WI: दिल्ली में भारत पर भारी पड़ सकती है वेस्टइंडीज, डरा रहा है अरुण जेटली स्टेडियम का रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें - रोहित शर्मा को ले लेना चाहिए संन्यास, ODI कप्तानी छीने जाने पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने दी सलाह
यह भी पढ़ें - रोहित-विराट और अश्विन को जबरदस्ती करवाया गया टेस्ट से रिटायर, मनोज तिवारी ने लगाए गौतम गंभीर पर लगाए आरोप