IND vs WI: दिल्ली में भारत पर भारी पड़ सकती है वेस्टइंडीज, डरा रहा है अरुण जेटली स्टेडियम का रिकॉर्ड

अहमदाबाद टेस्ट में पारी और 140  रन की जीत के बाद टीम इंडिया का मनोबल सांतवें आसमान पर होगा लेकिन दिल्ली में वेस्टइंडीज को हल्के में लेने की गलती भारी पड़ सकती है

अहमदाबाद टेस्ट में पारी और 140  रन की जीत के बाद टीम इंडिया का मनोबल सांतवें आसमान पर होगा लेकिन दिल्ली में वेस्टइंडीज को हल्के में लेने की गलती भारी पड़ सकती है

author-image
Mohit Kumar
New Update
दिल्ली में कैसा है भारत और वेस्टइंडीज का टेस्ट रिकॉर्ड

दिल्ली में कैसा है भारत और वेस्टइंडीज का टेस्ट रिकॉर्ड Photograph: (Source - Google/Internet)

IND vs WI Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलना है. अहमदाबाद टेस्ट में पारी और 140  रन की जीत के बाद टीम इंडिया का मनोबल सांतवें आसमान पर होगा लेकिन दिल्ली में वेस्टइंडीज को हल्के में लेने की गलती भारी पड़ सकती है. ऐसा हम नहीं, बल्कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में हुए मैच इशारा कर रहे हैं. जहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है. 

Advertisment

अरुण जेटली स्टेडियम में वेस्टइंडीज के आगे फीकी टीम इंडिया 

आपको जानकर हैरानी होगी कि अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच कुल 7 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें से भारत ने सिर्फ 1 मैच जीता है तो वेस्टइंडीज के नाम 2 मुकाबले रहे हैं, इस दौरान 4 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए. साल 1948 में इन्हीं दोनों टीमों के बीच इस स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला गया था जो ड्रॉ हुआ था. 

इसके बाद 1959 में दूसरा टेस्ट भी बेनतीजा रहा फिर 1974 में तीसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को जीत मिली. अगले 2 मैच भी ड्रॉ रहे, फिर 1987 में 6वीं बार दोनों टीमें भिड़ी. इस टेस्ट में वेस्टइंडीज ने भारत को 5 विकेट से मात दी. आखिरकार 2011 में भारत को दिल्ली में वेस्टइंडीज पर पहली जीत मिली, ये मैच टीम इंडिया ने 5 विकेट से अपने नाम किया था. 

31 साल से नहीं जीता वेस्टइंडीज 

भले ही दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी नजर आता है. लेकिन बीते 23 साल से उन्होंने टीम इंडिया को टेस्ट फॉर्मेट में मात नहीं दी है. विंडीज टीम को आखिरी बार साल 2002 में किंगस्टन के मैदान पर जीत मिली थी. ऐसे में अब टीम इंडिया के पास सुनहरा मौका है कि दिल्ली में भी अपने रिकॉर्ड में सुधार करें. 

अहमदाबाद में बेदम नजर आई वेस्टइंडीज 

अहमदाबाद में खेले गए पहले मैच में वेस्टइंडीज की टीम पूरी तरह से बेदम नजर आई थी. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 162 रन बनाए थे. भारत ने अपनी पहली बल्लेबाजी में ही 448 रन बनाकर जीत सुनिश्चित की, 286 रन की बढ़त का पीछा करते हुए मेहमान टीम सिर्फ 148 रन पर सिमट कर रह गई थी. अब शुभमन गिल चाहेंगे कि दिल्ली में सूपड़ा साफ करते हुए सीरीज पर कब्जा कर लिया जाए. 

यह भी पढ़ें - IND vs WI: दूसरे टेस्ट में ऐसा रहेगा पिच का मिजाज, गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद, यहां जानें

यह भी पढ़ें - रोहित-विराट और अश्विन को जबरदस्ती करवाया गया टेस्ट से रिटायर, मनोज तिवारी ने लगाए गौतम गंभीर पर लगाए आरोप

यह भी पढ़ें - रोहित शर्मा को ले लेना चाहिए संन्यास, ODI कप्तानी छीने जाने पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने दी सलाह

Latest Cricket News Hindi cricket news hindi today Cricket News Hindi IND vs WI 1st Test Shubman Gill Ind vs WI 1st Test Live IND vs WI 1st Ind Vs Wi
Advertisment