IND vs WI: दूसरे टेस्ट में ऐसा रहेगा पिच का मिजाज, गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद, यहां जानें

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज जल्द दूसरा टेस्ट खेलने उतरेगी. अरुण जेटली स्टेडियम इसकी मेजबानी करेगा. यहां की पिच कैसी रहने वाली है, आइए जान लेते हैं.

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज जल्द दूसरा टेस्ट खेलने उतरेगी. अरुण जेटली स्टेडियम इसकी मेजबानी करेगा. यहां की पिच कैसी रहने वाली है, आइए जान लेते हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
India vs west indies second test arun jaitley stadium pitch report

IND vs WI: दूसरे टेस्ट में ऐसा रहेगा पिच का मिजाज, गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद, यहां जानें Photograph: (X)

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है. पहले मुकाबले में इंडिया विजयी रही थी. 10 अक्टूबर से दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत होगी. जिसका आयोजन दिल्ली में स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में किया जाएगा.

Advertisment

टीम इंडिया की कोशिश जीत के साथ श्रृंखला 2-0 से अपने नाम करने की रहेगी. वहीं विंडीज टीम दूसरा टेस्ट जीतकर श्रृंखला 1-1 की बराबरी पर समाप्त करने के लिए जोर लगाएगी. यहां की पिच कैसी रहने वाली है, आइए जान लेते हैं. 

दूसरे टेस्ट में भिड़ेगी भारत-वेस्टइंडीज

शुक्रवार 10 अक्टूबर को भारत और वेस्टइंडीज दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबले खेलने उतरेगी. पहले मैच की बात करें तो शुभमन गिल की अगुवाई वाली इंडियन टीम ने पारी और 140 रनों के विशाल अंतर से विंडीज टीम को पराजित कर दिया. श्रृंखला में फिलहाल वह 1-0 से आगे है. पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने गेंदबाजी और बल्लेबाजों दोनों डिपार्टमेंट में मेहमान टीम को पीछे छोड़ते हुए मुकाबला जीत लिया. 

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा और रितिका हुए हंस-हंसकर लोटपोट, जानें किस वजह से वायरल हो रहा है दोनों का वीडियो

ऐसा रहेगा अरुण जेटली की पिच का मिजाज

दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट की मेजबानी करेगा. ईएसपीएन की रिपोर्ट के मुताबिक यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रहने वाली है. घरेलू टीम को पिच अपने हिसाब से बनाने की छूट होती है. ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट की ओर से क्यूरेटर्स को बैटिंग पिच तैयार करने के निर्देश मिले हैं. इसका मतलब है शुक्रवार से शुरू हो रहे मुकाबले में दोनों टीमों की ओर से जमकर रन बरसेंगे.  

इस मैदान पर दोनों टीमों का रिकॉर्ड

इस मैदान पर भारत ने 1948 से लेकर अब तक कुल 35 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 14 बार जीत हासिल की. वहीं 6 दफा उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा. इसके अलावा 15 बार मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ. अरुण जेटली स्टेडियम में टीम इंडिया की जीत का प्रतिशत 40 है.

दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की बात करें तो उन्होंने यहां 7 मैच खेले हैं. जिसमें वह 2 बार जीत दर्ज करने में कामयाब रही. एक दफा उन्हें पराजित होना पड़ा. 4 टेस्ट उनके ड्रॉ पर छूटे. 

ये भी पढ़ें: 'रोहित भाई का शुक्रिया', वरुण चक्रवर्ती ने बताया किसकी वजह से चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में मिली जगह

pitch report India vs West Indies second test pitch report India vs West Indies IND vs WI 2nd Test Update IND vs WI 2nd Test Ind Vs Wi
Advertisment