/newsnation/media/media_files/2025/10/08/varun-chakravarthy-2025-10-08-08-45-05.jpg)
'रोहित भाई का शुक्रिया', वरुण चक्रवर्ती ने बताया किसकी वजह से चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में मिली जगह Photograph: (X)
Varun Chakravarthy: इस साल चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी हुई. करीब 8 साल बाद इस टूर्नामेंट को दोबारा आयोजन हुआ. पाकिस्तान और यूएई ने इसकी मेजबानी की. फरवरी-मार्च में आयोजित आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को भारत ने जीता.
उन्होंने रोहित शर्मा की अगुवाई में तीसरी बार खिताब पर कब्जा किया. टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में वरुण चक्रवर्ती का योगदान काफी अहम रहा था. हालांकि वरुण को उम्मीद नहीं थी कि चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में उन्हें जगह मिलेगी. हाल ही में उन्होंने एक इवेंट के दौरान इसका खुलासा किया.
वरुण चक्रवर्ती ने किया बड़ा खुलासा
वरुण चक्रवर्ती के लिए 2025 कमाल का रहा है. उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करने का दोबारा मौका मिला. 34 वर्षीय खिलाड़ी ने इस मौके को जाने नहीं दिया. राइट आर्म लेगब्रेक बॉलर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान इंडियन टीम के लिए मैच विनर साबित हुए. भारतीय गेंदबाज ने महज 3 मैचों में 9 विकेट चटका दिए. इस दौरान उनका औसत केवल 15.11 का रहा.
वहीं उनकी इकोनॉमी 4.53 की रही. 42 रनों पर 5 विकेट चक्रवर्ती का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में वह न्यूजीलैंड के मैट हेनरी के बाद दूसरे पायदान पर रहे थे. हाल ही में उन्होंने एक अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान बड़ा खुलासा किया. वरुण चक्रवर्ती ने बताया कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने जाने की उम्मीद नहीं थी. उन्होंने इसके लिए रोहित शर्मा और कोचिंग स्टाफ का शुक्रिया अदा किया.
"मुझे उम्मीद नहीं थी कि चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जगह मिलेगी. लेकिन रोहित भाई और कोचिंग स्टाफ का शुक्रिया जिन्होंने मुझे मौका दिया".
ये भी पढ़ें: भारत से हारने के बाद पाकिस्तान अब ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी, जानें कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला
चैंपियंस ट्रॉफी में अजेय रही थी इंडिया
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अजेय रही थी. उन्होंने लगातार तीन मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह मिली. फिर अंतिम-4 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर वह फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही. खिताबी मुकाबले में उनकी टक्कर न्यूजीलैंड के साथ हुई. जिन्हें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने पटखनी देकर खिताब अपने नाम कर लिया.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Sanju Samson, Shreyas Iyer and Varun Chakravarthy in a conversation at the CEAT Cricket Awards 2025. 🇮🇳🌟#SanjuSamson#ShreyasIyer#VarunChakravarthy#CEATCricketAwards2025pic.twitter.com/ycppgeBPig
— Saabir Zafar (@Saabir_Saabu01) October 7, 2025
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड की जीत के बाद बदला पॉइंट्स टेबल का समीकरण, जानें कहां है भारत और पाकिस्तान