/newsnation/media/media_files/2025/10/08/pakistan-vs-australia-2025-10-08-07-51-00.jpg)
भारत से हारने के बाद पाकिस्तान अब ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी, जानें कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला Photograph: (X)
AUS-W vs PAK-W: आईसीसी वीमेंस विश्व कप 2025 में अब तक 8 मुकाबलों का खेल हो चुका है. बुधवार 8 अक्टूबर को मैच नंबर-9 का आयोजन होगा. जिसमें ऑस्ट्रेलिया वूमेन और पाकिस्तान वूमेन का आमना-सामना होगा. कोलंबो का मैदान इस मुकाबले को होस्ट करेगा. पाकिस्तान को पिछले मैच में इंडिया से करारी शिकस्त मिली थी. वहीं ऑस्ट्रेलिया पहले मैच में जीत के बाद आत्मविश्वास से लबरेज होगी.
ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी पाकिस्तान
ऑस्ट्रेलिया वूमेन बनाम पाकिस्तान वूमेन आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप का मैच धमाकेदार रहने वाला है. जहां पाकिस्तान टीम अपना खाता खोलने के इरादे से उतरेगी. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की कोशिश रहेगी कि वह जीत की लय को बरकरार रखे. दोनों टीमों का ये तीसरा मुकाबला है.
हेड टू हेड की बात करें तो ये दोनों टीमें कुल 16 दफा एकदिवसीय इंटरनेशनल में एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी है. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 16 बार जीत दर्ज की है. वहीं पाकिस्तान को एक भी बार सफलता नहीं मिली है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया वूमेन का पलड़ा पाकिस्तान की तुलना में भारी रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड की जीत के बाद बदला पॉइंट्स टेबल का समीकरण, जानें कहां है भारत और पाकिस्तान
पॉइंट्स टेबल में ऐसा है दोनों का हाल
पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो एलिसी हीली की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया फिलहाल तीसरे पायदान पर मौजूद है. उनके तीन मैचों में एक जीत के साथ कुल 3 अंक हैं. श्रीलंका के खिलाफ 4 अक्टूबर को कोलंबो में उनका मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. जिसके बाद दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक का बंटवारा हुआ.
पाकिस्तान की बात करें तो फातिमा सना की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे अंतिम स्थान पर काबिज हैं. पाकिस्तानी टीम ने दो मैच खेले हैं. पहले मैच में उन्हें बांग्लादेश के हाथों शिकस्त मिली थी. वहीं पिछले मैच में इंडिया ने उन्हें धो डाला था.
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से एश्ले गार्डनर पर सबकी नजरें रहेंगी. जिन्होंने टूर्नामेंट के पहले मैच में न्यूजीलैंड के विरुद्ध 115 रनों की लाजवाब पारी खेली थी. उनके अलावा एनाबेल सदरलैंड से भी ऑस्ट्रेलिया को उम्मीदें रहेंगी. जिन्होंने कीवी टीम के खिलाफ 3 विकेट झटके थे. पाकिस्तान के लिए सिदरा अमीन स्पॉटलाइट में रहेंगी. जिन्होंने भारत के खिलाफ 81 रन जड़े थे.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Will Australia stay unbeaten or can Pakistan surprise the defending champions? 🤔
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 8, 2025
Watch all the #CWC25 action 👉 https://t.co/MNSEqhJhcBpic.twitter.com/V7aQGhkD63
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: कप्तानी जाने के बाद पहली बार नजर आए रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर दिया बड़ा बयान