इंग्लैंड की जीत के बाद बदला पॉइंट्स टेबल का समीकरण, जानें कहां है भारत और पाकिस्तान

ICC Womens world cup: आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 की अंक तालिका में बड़ा बदलाव हुआ है. बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड मैच के परिणाम से पॉइंट्स टेबल पर काफी फर्क पड़ा है.

ICC Womens world cup: आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 की अंक तालिका में बड़ा बदलाव हुआ है. बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड मैच के परिणाम से पॉइंट्स टेबल पर काफी फर्क पड़ा है.

author-image
Raj Kiran
New Update
england jumped to top surpassing india in icc womens world cup points table

इंग्लैंड की जीत के बाद बदला पॉइंट्स टेबल का समीकरण, जानें कहां है भारत और पाकिस्तान Photograph: (X)

ICC Womens world cup: आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 में बीते 7 अक्टूबर को मैच नंबर-8 आयोजित किया गया. जिसमें बांग्लादेश का सामना इंग्लैंड के साथ हुआ. इस मैच में इंग्लिश टीम विजयी रही. उन्होंने 23 गेंदें रहते ही 4 विकेटों से बांग्लादेशी टीम को पराजित कर दिया.

Advertisment

जीत की बदौलत इंग्लिश टीम अंक तालिका के शिखर पर पहुंच गई है. वहीं टीम इंडिया को इससे नुकसान हुआ है. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम अब नीचे खिसक गई है. 

इंग्लैंड ने बांग्लादेश को दी शिकस्त

बांग्लादेश के खिलाफ वीमेंस वर्ल्ड कप के मुकाबले में टॉस इंग्लैंड ने जीता. कप्तान नैट सिवर ब्रंट ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी बांग्लादेशी टीम 49.4 ओवर में केवल 178 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन सोभना मोस्टरी (60) ने बनाए. वहीं इंग्लिश टीम की गेंदबाजी पर नजर डालें तो सोफी एक्लेस्टोन ने तीन विकेट हासिल किए. 

179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने हीथर नाईट की 79 रनों की बेहतरीन पारी के दम पर 46.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर मुकाबला अपने नाम कर लिया. हीथर को शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. बांग्लादेश की ओर से फातिमा खातून ने 3 विकेट चटकाए.

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: कप्तानी जाने के बाद पहली बार नजर आए रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर दिया बड़ा बयान

पॉइंट्स टेबल का ऐसा है लेखा जोखा

जीत के बाद इंग्लैंड वीमेंस टीम को दो अंक मिले. जिसकी बदौलत उनके अब दो मैचों में 2 जीत के साथ कुल 4 अंक हो गए हैं. आईसीसी वीमेंस विश्व कप 2025 पॉइंट्स टेबल में अब वह शीर्ष पर पहुंच गई है. उन्होंने इंडिया को पीछे छोड़ा. जो दूसरे पायदान पर खिसक गई है. वूमेन इन ब्लू के भी दो मैचों में 2 जीत समेत 4 अंक हैं.

हालांकि इंग्लैंड का नेट रन रेट उनसे बेहतर है. बांग्लादेश चौथे नंबर पर है. हार के साथ उनके दो मैचों में एक जीत व इतनी ही हार समेत 2 अंक हैं. पाकिस्तान सबसे निचले पायदान पर है. जिनके दो मैचों में 2 हार हैं. उनका खाता अभी तक नहीं खुला है. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: रोहित शर्मा की फिटनेस देख फैंस हैरान, अवॉर्ड शो में श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन के साथ नजर आएं हिटमैन

INDIA pakistan ICC Women's World Cup 2025 Women's World Cup ICC Womens World Cup India Womens team Bangladesh women vs england women
Advertisment