/newsnation/media/media_files/2025/10/07/rohit-sharma-2025-10-07-23-17-33.jpg)
Rohit Sharma Photograph: (Social Media)
Rohit Sharma: रोहित शर्मा अब किसी भी फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान नहीं रहे. उनसे वनडे की कप्तानी छिन शुभमन गिल को सौंप दी गई है. रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर बतौर कप्तान नहीं बल्कि बल्लेबाज उतरेंगे. कप्तानी जाने के बाद पहली बार रोहित शर्मा पब्लिक के सामने नजर आएं. वो CEAT Awards शो में पहुंचे थे.
रोहित शर्मा को मिला स्पेशल अवॉर्ड
रोहित शर्मा CEAT Awards में पहुंचे थे. हिटमैन काफी फिट नहीं नजर आ रहे थे. वो फिटनेस के मामले में युवा खिलाड़ियों को टक्कर दे रहे हैं. रोहित ने हाल में अपनी फिटनेस पर काफी काम किया. इस अवॉर्ड शो में रोहित को एक स्पेशल अवॉर्ड मिला. दरअसल रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने इसी साल फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया था. अब CEAT Awards शो में रोहित शर्मा को एक स्पेशल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
ROHIT SHARMA - THE LEADER 🐐
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 7, 2025
Ro received the Special award from CEAT for winning the Champions Trophy. pic.twitter.com/ad5GbSdAZG
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले क्या बोले रोहित शर्मा?
रोहित शर्मा ने अवॉर्ड के दौरान ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बोले, मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद है, वहां जाना पसंद है, ऑस्ट्रेलिया के लोग क्रिकेट को बहुत पसंद करते हैं. रोहित ने यह भी कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वाली टीम इंडिया के साथ खेलने में उन्हें काफी मजा आया था.
Rohit Sharma about the Australia ODI tour. [CEAT Awards]
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 7, 2025
"I love playing against Australia, love going there, people in Australia loves cricket a lot". pic.twitter.com/lhYWJqRkbz
रोहित शर्मा को लेकर क्या बोले ब्रायन लारा, संजू सैमसन और वरुण चक्रवर्ती?
रोहित शर्मा को लेकर इसी अवॉर्ड शो में ब्रायन लारा ने कहा 'वह विपरीत परिस्थितियों से लड़ने में माहिर है और यही बात है, जिसकी मैं सही में सराहना करता हूं. वहीं इस दौरान संजू सैमसन ने कहा 'सफलता का फार्मूला पाने में 16 साल लग गए, रोहित भाई का शुक्रिया'. स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने कहा, 'मुझे चैम्पियंस ट्रॉफी टीम में जगह मिलने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन रोहित भाई और कोचिंग स्टाफ को धन्यवाद'.
Sanju Samson about T20I WC Victory in 2024. [CEAT Awards]
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 7, 2025
"It took 16 years to get the success formula, thanks to Rohit bhai". pic.twitter.com/mS0kdQr3Xs
यह भी पढ़ें: LIVE मैच में ही आपस में भिड़ गए पृथ्वी शॉ और मुशीर खान, मैदान पर जमकर हुआ बवाल, देखें VIDEO
यह भी पढ़ें: दिल्ली के मैदान पर टेस्ट में विराट कोहली ने खेली है सबसे बड़ी पारी, आजतक कोई नहीं तोड़ा पाया उनका ये रिकॉर्ड