LIVE मैच में ही आपस में भिड़ गए पृथ्वी शॉ और मुशीर खान, मैदान पर जमकर हुआ बवाल, देखें VIDEO

Prithvi Shaw and Musheer Khan Fight: रणजी ट्रॉफी के वार्मअप मैच में पृथ्वी शॉ और सरफराज खान के भाई मुशीर खान से आपस में भिड़ गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

Prithvi Shaw and Musheer Khan Fight: रणजी ट्रॉफी के वार्मअप मैच में पृथ्वी शॉ और सरफराज खान के भाई मुशीर खान से आपस में भिड़ गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Prithvi Shaw and Musheer Khan Fight

Prithvi Shaw and Musheer Khan Fight Photograph: (Social Media)

Prithvi Shaw and Musheer Khan Fight: रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन की 15 अक्टूबर से शुरुआत होने वाली है. सीजन शुरू होने से पहले मुंबई और महाराष्ट्र के बीच प्रैक्टिस मैच खेला जा रहा है. इस मैच में महाराष्ट्र के लिए खेलते पृथ्वी शॉ ने शानदार शतक लगाया, लेकिन पृथ्वी शॉ अपनी पुरानी टीम मुंबई के खिलाड़ी मुशीर खान के साथ मैदान पर लड़ाई कर बैठे. दोनों खिलाड़ियों के बीच मामला इतना बढ़ गया कि अंपायर को बीच में आना पड़ा.

Advertisment

पृथ्वी शॉ और मुशीर खान के बीच हुई लड़ाई

दरअसल, इस वार्मअप मैच में सरफराज खान के भाई मुशीर खान ने पृथ्वी शॉ को आउट किया. मुशीर की गेंद पर शॉ बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में वो कैच आउट हो गए. इसके बाद मुशीर खान और पृथ्वी शॉ आपस में भिड़ पड़े. मुंबई के प्लेयर्स ने शॉ को घेर लिया था.

इसके बाद मामले इतना बढ़ गया कि अंपायर को बीच में आकर मुशीर और शॉ को अलग करना पड़ा. इतना ही नहीं शॉ जब ड्रेसिंग रूप में लौट रहे थे. तभी उनकी सिद्धेश लाड से भी बहस हो गई थी, फिर अंपायर को बीच बचाव के लिए बीच में आना पड़ा. पृथ्वी शॉ इससे पहले भी कई विवादों में घिर चुके हैं.

पृथ्वी शॉ ने खेली 181 रनों की पारी

पृथ्वी शॉ ने अपनी पुरानी टीम मुंबई के खिलाफ वॉर्मअप मैच में शानदार शतक लगाया. उन्होंने 220 गेंदों पर 181 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 21 चौके और 3 छक्के लगाए. बता दें कि पृथ्वी शॉ लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वो भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन उन्हें लंबे समय से टीम में जगह नहीं मिल रही है. उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में ही शतक जड़ दिया था. 

यह भी पढ़ें:  दिल्ली के मैदान पर टेस्ट में विराट कोहली ने खेली है सबसे बड़ी पारी, आजतक कोई नहीं तोड़ा पाया उनका ये रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें:  ये हैं सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज, टॉप-5 में शामिल 2 भारतीय

Prithvi Shaw Musheer Khan Sarfaraz Khan cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment