/newsnation/media/media_files/2025/10/07/top-5-batsman-with-most-runs-in-test-cricket-2025-10-07-19-22-02.jpg)
top 5 batsman with Most Runs In Test Cricket Photograph: (social media)
Most Runs In Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने वाले बल्लेबाजों की कमी नहीं रही है. हमेशा से ही बल्लेबाजों को ये फॉर्मेट काफी भाता है, क्योंकि ये एकमात्र फॉर्मेट है, जिसमें गेंदों के दबाव के बिना बल्लेबाज अपना नेचुरल गेम खेलता है. क्या आपको टेस्ट फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं? अगर नहीं, तो कोई बात नहीं, हम आपको इस लिस्ट में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं.
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए ही नहीं बल्कि ऑलओवर सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. सचिन ने अपने करियर में 200 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 53.78 के औसत से 15921 रन बनाए. उनका हाईएस्ट स्कोर 248 रनों का रहा. सचिन ने टेस्ट में 51 शतक और 68 अर्धशतक लगाए और वह 14 बार डक पर आउट हुए.
जो रूट
सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले क्रिकेटर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर जो रूट का नाम आता है. रूट ने इंग्लैंड के लिए अब तक 158 मैच खेले हैं, जिसमें 51.29 के औसत से 13543 रन बनाए हैं. इस दौरान रट के बल्ले से 39 शतक और 66 अर्धशतक निकले हैं. रूट का हाईएस्ट टेस्ट स्कोर 262 रनों का रहा है.
रिकी पोंटिंग
लिस्ट में तीसरे नंबर पर नाम है दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रिकी पोंटिंग का. पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 168 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 51.85 के औसत से 13378 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 41 शतक और 62 अर्धशतक निकले. वहीं, उनका हाईएस्ट स्कोर 257 रनों का रहा.
जैक कैलिस
सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर साउथ अफ्रीकी दिग्गज जैक कैलिस का नाम आता है. कैलिस ने अपने करियर में 166 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 55.37 के औसत से 13289 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 45 शतक और 58 अर्धशतक निकले. कैलिस का हाईएस्ट स्कोर 224 रनों का रहा.
राहुल द्रविड़
लिस्ट में पांचवें नंबर पर भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ का नाम है. द्रविड़ ने अपने करियर में 164 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 52.31 के औसत से 13288 रन बनाए. उनके बल्ले से 36 शतक और 63 अर्धशतक निकले हैं. उनका हाईएस्ट स्कोर 270 रनों का रहा.
ये भी पढ़ें:वुमेन्स वर्ल्ड कप इतिहास में कितनी बार फाइनल में पहुंची टीम इंडिया? इतिहास में ऐसा रहा है प्रदर्शन
ये भी पढ़ें: IND vs WI: दिल्ली के मैदान पर किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा टेस्ट रन? जहां खेला जाएगा दूसरा टेस्ट मैच