/newsnation/media/media_files/2025/10/07/who-has-scored-the-most-test-runs-in-delhi-stadium-know-before-ind-vs-wi-2025-10-07-16-12-26.jpg)
Who has scored the most Test runs in Delhi stadium know before ind vs wi Photograph: (social media)
IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच भारत ने जीता है और अब दूसरा मुकाबला 9 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. तो आइए इससे पहले आपको बताते हैं कि दिल्ली के मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड किसके नाम पर दर्ज है?
भारत-वेस्टइंडीज के बीच होगा दूसरा मैच
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच 9 अक्टूबर से शुरू होगा. सीरीज में पहले ही भारत ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है और अब टीम इंडिया वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में हराकर उन्हें क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं, कैरेबियाई टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर करना चाहेगी.
किसने बनाए हैं दिल्ली में सबसे ज्यादा टेस्ट रन?
दिल्ली के स्टेडियम का नाम पहले फिरोजशाह कोटला हुआ करता था, जिसे बदलकर अरुण जेटली स्टेडियम रख दिया गया. अब यदि बात करें, दिल्ली के मैदान पर सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजी की, तो ये रिकॉर्ड मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है.
सचिन ने दिल्ली में 10 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 19 पारियों में 42.16 के औसत और 52.12 की स्ट्राइक रेट से 759 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 4 अर्धशतक देखने को मिले. इस मैदान पर सचिन का हाईएस्ट स्कोर 122 रन रहा.
टॉप-5 में शामिल हैं ये बल्लेबाज
सचिन के बाद दिल्ली के मैदान पर सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर दिलीप वेंगसरकर का नाम आता है. वेंगसरकर ने इस मैदान पर 8 टेस्ट मैच खेले, जिसकी 12 पारियों में 67.10 के औसत 671 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 4 शतक और 1 अर्धशतक आया और हाईएस्ट स्कोर 159 रनों का रहा.
तीसरे नंबर पर सुनील गावस्कर हैं, जिन्होंने 9 मैचों में 47.71 के औसत से 668 रन बनाए. वहीं, नंबर-4 पर राहुल द्रविड़ हैं, जिन्होंने 8 मैच खेले, जिसमें 48.84 के औसत से 635 रन बनाए. वहीं, पांचवें नंबर पर सौरव गांगुली हैं, जिन्होंने दिल्ली के मैदान पर 7 मैच खेले और 58.20 के औसत से 582 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: शुभमन और अभिषेक के बाद भारत को मिलने वाला है 2 और विस्फोटक बल्लेबाज, युवराज सिंह दे रहे हैं ट्रेनिंग