शुभमन और अभिषेक के बाद भारत को मिलने वाला है 2 और विस्फोटक बल्लेबाज, युवराज सिंह दे रहे हैं ट्रेनिंग

Yuvraj Singh: शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा जैसे तूफानी बल्लेबाजों को ट्रेन करने के बाद अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह तीसरे बल्लेबाज को तैयार कर रहे हैं.

Yuvraj Singh: शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा जैसे तूफानी बल्लेबाजों को ट्रेन करने के बाद अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह तीसरे बल्लेबाज को तैयार कर रहे हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
yuvraj singh now train prabhsimran singh and priyansh arya after shubman gill and abhishek sharma

yuvraj singh now train prabhsimran singh and priyansh arya after shubman gill and abhishek sharma Photograph: (social media)

Yuvraj Singh: मौजूदा समय में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा के नाम का डंका बज रहा है. दोनों ही बल्लेबाज टीम इंडिया की जीत में योगदान दे रहे हैं. एक तरफ जहां शुभमन तीनों फॉर्मेट में खेल रहे हैं, वहीं अभिषेक टी-20 में धमाल मचा रहे हैं. इन दोनों खिलाड़ियों की सफलता में पूर्व भारतीय दिग्गज युवराज सिंह का बड़ा योगदान रहा है. अब युवी 2 और खिलाड़ियों को तैयार कर रहे हैं. 

Advertisment

शुभमन और अभिषेक को किया ट्रेन

शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा मौजूदा भारतीय क्रिकेट के 2 सबसे चमकते सितारों में से एक हैं. इन दोनों खिलाड़ियों में काफी कुछ कॉमन है, जैसे ये दोनों ही पंजाब से आते हैं और दोनों की ही सफलता में युवराज सिंह का बड़ा हाथ रहा है.

जी हां, अभिषेक और शुभमन दोनों ने ही कई मौकों पर बताया है कि कैसे युवी ने उनके खेल को बेहतर बनाने में मदद की और उनमें हौंसला भरा. नतीजा ये है कि भारतीय क्रिकेट टीम को 2 कमाल के बल्लेबाज मिले. अभिषेक के खेलने का तरीका तो काफी हद तक युवराज से मैच भी होता है, जिस तरह वह बेखौफ बल्लेबाजी करते थे, ठीक वैसे ही अभिषेक को भी बैटिंग करते देखा जाता है.

युवराज सिंह कर रहे हैं 2 खिलाड़ी तैयार

युवराज सिंह अब कुछ और खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दे रहे हैं, जिसमें पंजाब के प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या शामिल हैं. ये दोनों ही बल्लेबाज आईपीएल में पंजाब की ओर से खेलते हैं और तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं. प्रियांश तो पहले ही दिल्ली प्रीमियर लीग में 6 गेंद पर 6 छक्के लगाने का कारनामा कर चुके हैं.

वहीं प्रभसिमरन भी तूफानी बल्लेबाजी के लिए ही जाने जाते हैं और उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शतक जड़ा है.अब जब उन्हें युवराज सिंह से ट्रेनिंग मिल रही है, तो ये कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय क्रिकेट को और शानदार बल्लेबाज मिलने वाले हैं. 

ये भी पढ़ें: विशाखापट्टनम स्टेडियम में बनेगा मिताली राज और रवि कल्पना के नाम का स्टैंड, हो गया है ऐलान

sports news in hindi cricket news in hindi Yuvraj Singh abhishek sharma युवराज सिंह अभिषेक शर्मा
Advertisment