/newsnation/media/media_files/2025/10/07/yuvraj-singh-now-train-prabhsimran-singh-and-priyansh-arya-after-shubman-gill-and-abhishek-sharma-2025-10-07-15-11-05.jpg)
yuvraj singh now train prabhsimran singh and priyansh arya after shubman gill and abhishek sharma Photograph: (social media)
Yuvraj Singh: मौजूदा समय में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा के नाम का डंका बज रहा है. दोनों ही बल्लेबाज टीम इंडिया की जीत में योगदान दे रहे हैं. एक तरफ जहां शुभमन तीनों फॉर्मेट में खेल रहे हैं, वहीं अभिषेक टी-20 में धमाल मचा रहे हैं. इन दोनों खिलाड़ियों की सफलता में पूर्व भारतीय दिग्गज युवराज सिंह का बड़ा योगदान रहा है. अब युवी 2 और खिलाड़ियों को तैयार कर रहे हैं.
शुभमन और अभिषेक को किया ट्रेन
शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा मौजूदा भारतीय क्रिकेट के 2 सबसे चमकते सितारों में से एक हैं. इन दोनों खिलाड़ियों में काफी कुछ कॉमन है, जैसे ये दोनों ही पंजाब से आते हैं और दोनों की ही सफलता में युवराज सिंह का बड़ा हाथ रहा है.
जी हां, अभिषेक और शुभमन दोनों ने ही कई मौकों पर बताया है कि कैसे युवी ने उनके खेल को बेहतर बनाने में मदद की और उनमें हौंसला भरा. नतीजा ये है कि भारतीय क्रिकेट टीम को 2 कमाल के बल्लेबाज मिले. अभिषेक के खेलने का तरीका तो काफी हद तक युवराज से मैच भी होता है, जिस तरह वह बेखौफ बल्लेबाजी करते थे, ठीक वैसे ही अभिषेक को भी बैटिंग करते देखा जाता है.
After #AbhishekSharma Yuvraj Singh is now busy coaching Prabhsimarn Singh who scored a 66 ball 100 yesterday in the #INDAvsAUSA ODI match chasing 318..Yuvi Paji is doing amazing work with the young IND talents like Abhishek, Prabhsimran,Gill ,Priyansh Arya etc #YUVRAJSINGHpic.twitter.com/2hVpcIFJeC
— Cover Drive (@day6596) October 6, 2025
युवराज सिंह कर रहे हैं 2 खिलाड़ी तैयार
युवराज सिंह अब कुछ और खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दे रहे हैं, जिसमें पंजाब के प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या शामिल हैं. ये दोनों ही बल्लेबाज आईपीएल में पंजाब की ओर से खेलते हैं और तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं. प्रियांश तो पहले ही दिल्ली प्रीमियर लीग में 6 गेंद पर 6 छक्के लगाने का कारनामा कर चुके हैं.
वहीं प्रभसिमरन भी तूफानी बल्लेबाजी के लिए ही जाने जाते हैं और उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शतक जड़ा है.अब जब उन्हें युवराज सिंह से ट्रेनिंग मिल रही है, तो ये कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय क्रिकेट को और शानदार बल्लेबाज मिलने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: विशाखापट्टनम स्टेडियम में बनेगा मिताली राज और रवि कल्पना के नाम का स्टैंड, हो गया है ऐलान