/newsnation/media/media_files/2025/10/07/mithali-raj-and-ravi-kalpana-stand-2025-10-07-14-12-09.jpg)
Mithali Raj and Ravi Kalpana Stand Photograph: (social media)
Mithali Raj and Ravi Kalpana Stand: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के बीच एक बड़ा ऐलान हुआ है. बीसीसीआई ने अपनी 2 महिला खिलाड़ियों को सम्मान देने का फैसला किया है और अब उन 2 दिग्गज महिला क्रिकेटर्स के नाम पर स्टैंड्स बनने वाले हैं. ये खिलाड़ी कोई और नहीं पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज और रवि कल्पना हैं. 12 अक्टूबर को स्टैंड्स का अनावरण किया जाएगा.
मिताली और कल्पना के नाम पर बनेंगे स्टैंड
मिताली राज और रवि कल्पना को 12 अक्टूबर को विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में उनके नाम पर स्टैंड बनाकर सम्मानित किया जाएगा, जो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला विश्व कप मैच से ठीक पहले होगा. यह पहल महिला क्रिकेट में दोनों क्रिकेटरों के महत्वपूर्ण योगदान को मान्यता देती है और आंध्र प्रदेश क्रिकेट संघ (ACA) की ओर से एक प्रमुख पहल है, जो अगस्त में आंध्र प्रदेश के आईटी मंत्री नारा लोकेश के साथ "ब्रेकिंग द बाउंड्रीज" कार्यक्रम में हुई बातचीत के दौरान भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना द्वारा दिए गए सार्वजनिक सुझाव के बाद आई है.
यह कदम उन महिला एथलीटों को सम्मानित करने के एक व्यापक अभियान का हिस्सा है जिन्होंने भारतीय क्रिकेट की दिशा तय की है और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित किया है. स्टैंड के अनावरण का औपचारिक समारोह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले हाई-प्रोफाइल मुकाबले से पहले आयोजित किया जाएगा, ताकि इस मौके पर हर किसा का ध्यान रहे.
मिताली राज का इंटरनेशनल करियर
पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज का करियर कई उल्लेखनीय उपलब्धियों से भरा रहा है. उन्होंने 232 वनडे मैचों में 50.68 की औसत से 7,805 रन बनाने के बाद 2022 में संन्यास ले लिया, जिसमें सात शतक शामिल हैं.
इसके अलावा, उन्होंने 89 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 17 अर्द्धशतकों के साथ 2,364 रन और 12 टेस्ट मैचों में 43.68 की औसत से 699 रन बनाए. उच्चतम स्तर पर कल्पना राज की निरंतरता और लंबे समय तक खेल ने उन्हें भारत भर के महत्वाकांक्षी क्रिकेटरों के लिए एक आदर्श बना दिया है.
ये भी पढ़ें: एबी डिविलियर्स ने अभिषेक शर्मा को लेकर जो कहा, वो जीत लेगा भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल
ये भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी को LIVE मैच में अचानक क्यों आया गुस्सा, वायरल वीडियो में देखें पूरा मामला