/newsnation/media/media_files/2025/10/07/vaibhav-suryavanshi-got-angry-on-umpires-decision-2025-10-07-12-41-28.jpg)
vaibhav suryavanshi got angry on umpires decision Photograph: (social media)
Vaibhav Suryavanshi : भारत की अंडर-19 टीम ऑस्ट्रेलिया की युवा टीम के साथ दूसरा यूथ टेस्ट मैच खेल रही है. जहां, पहले बैटिंग करने आई भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. इस मैच में वैभव सूर्यवंशी सस्ते में आउट हो गए, लेकिन इस मुकाबले में उन्हें नाराज होते देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
अंपायर के फैसले से खुश नहीं थे वैभव
वैभव सूर्यवंशी एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं और उन्होंने दूरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच के दौरान भी ऐसी ही विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी 2 चौको एक छक्का लगाने के बाद 7वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के चार्ल्स लचमंड की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स ली यंग ने कैच लपका और अंपायर ने तुरंत ही उन्हें आउट करार दिया. अंपायर के फैसले से वैभव नाखुश दिखे, क्योंकि उन्हें ऐसा लग रहा था कि गेंद बल्ले के बजाए थाईपैड पर लगी थी और वह आउट नहीं हैं.
Unlucky Vaibhav suryavnshi, not happy with umpire decision #vaibhavsuryavanshipic.twitter.com/ahHNEnNSnR
— ANOOP DEV (@AnoopCricket) October 7, 2025
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे वैभव आउट होने के बाद भी पिच के पास खड़े रहे. उन्हें अंपायर को कुछ कहते देखा गया. इतना ही नहीं वह डगआउट लौटने से पहले अंपायर से बहस करते नजर आए. नॉन स्ट्राइक पर खड़े वेदांत त्रिवेदी भी अंपायर को कुछ कहते दिखे. मगर, चूंकि अंपायर उन्हें आउट दे चुके थे, तो वैभव को छोटे स्कोर पर ही पवेलियन लौटना पड़ा.
सस्ते में आउट हो गए वैभव
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में वैभव सूर्यवंशी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके और सस्ते में ही आउट होकर पवेलियन लौट गए. वैभव ने 14 गेंदों का सामना किया, जिसमें 2 चौके और 1 छक्का लगाया और 20 रन पर आउट हो गए.
पिछले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वैभव ने कमाल की बल्लेबाजी की थी और शतक लगाया था. जी हां, 14 साल के वैभव ने पहले अनऑफिशियल टेस्ट मैच में कंगारू गेंदबाजों के खिलाफ 113 रनों की शतकीय पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: भारत के खिलाफ ODI और T20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, मिचेल मार्श बने कप्तान
ये भी पढ़ें: "मैं भी बनना चाहता हूं कप्तान", शुभमन गिल के कप्तान बनते ही यशस्वी जायसवाल ने दिया बयान