/newsnation/media/media_files/2025/10/07/australia-team-announced-for-odi-and-t20-series-2025-10-07-08-26-33.jpg)
IND vs AUS: भारत के खिलाफ ODI और T20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान Photograph: (Source - Google/Internet)
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 19 अक्टूबर से 3 मैचों की वनडे के साथ ही 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है. बीसीसीआई की ओर से हाल ही में टीम का ऐलान किया गया था जिसमें शुभमन गिल को वनडे का कप्तान बनाया गया था. इसी बीच आज यानि 7 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया ने भी वनडे और टी20 टीम का ऐलान कर दिया है. ऑलराउंडर मिचेल मार्श को दोनों टीमों का कप्तान नियुक्त किया गया है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम का हुआ ऐलान
7 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ वनडे और टी20 टीम का ऐलान किया. वनडे के लिए 15 सदस्यीय दल का चुनाव किया गया है तो पहले 2 टी20 मुकाबलों की लिए 14 सदस्यीय टीम चुनी गई है. दोनों ही टीमों के कप्तान मिचेल मार्श होने वाले हैं. तेज गेंदबाज पैट कमिंस को आराम दिया गया है, जबकि मैट रेनशॉ और मिचेल ओवन के पास वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू करने का मौका होने वाला है.
मैट रेनशॉ को डेब्यू का इंतजार
बाएं हाथ के बल्लेबाज मैट रेनशॉ का वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू का इंतजार खत्म हो सकता है. हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया-ए के लिए शानदार बल्लेबाजी की थी. जुलाई में श्रीलंका-ए के खिलाफ उन्होंने 80, 106 और 62 रन की पारी खेली थी. स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टॉइनिस के संन्यास के बाद मिडल ऑर्डर में उनकी भूमिका अहम होने वाली है और वर्ल्ड कप 2027 की तैयारी के लिहाज से उनके प्रदर्शन पर पैनी नजर रहने वाली है.
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम:
वनडे: मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शुइस, नेथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मिशेल ओवेन, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा
टी20 (पहले 2 मैच): मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नेथन एलिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मैथ्यू कुहनेमन, मिशेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा.
यह भी पढ़ें - IND vs WI: कब और कहां खेला जाएगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच? यहां देखें सभी डिटेल्स
यह भी पढ़ें - प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स के लिए आई बुरी खबर, IPL 2026 से पहले इस दिग्गज ने छोड़ा साथ
यह भी पढ़ें - "वो अपने फैसले थोप सकते थे", रोहित शर्मा से क्यों छीनी गई ODI कप्तानी, वजह आई सामने