/newsnation/media/media_files/2025/10/07/rohit-sharma-capaincy-2025-10-07-07-14-04.jpg)
रोहित शर्मा की कप्तानी जाने पर हुआ बड़ा खुलासा Photograph: (Source - Google/Internet)
Rohit Sharma Captaincy: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा अब किसी भी फॉर्मेट में कप्तान नहीं रहे. आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी गई है. हिटमैन की कप्तानी जाने के पीछे कई तरह के तर्क दिए जा रहे हैं, कई लोगों का मानना है कि उनकी उम्र आड़े आ रही है तो कुछ लोगों का कहना है कि वर्ल्ड कप 2027 की तैयारी के लिहाज से कप्तानी में बदलाव जरूरी था. इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से रोहित पर इस बड़े एक्शन की खबर सामने आई है.
मीडिया रिपोर्ट्स में किया गया बड़ा दावा
रोहित शर्मा का कप्तानी से हटना कई तरह के सवाल खड़ा कर रहा था. उनके चाहने वाले आक्रोशित थे कि 8 महीने में 2 आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान को इस तरह से कैसे हटाया जा सकता है. लेकिन बीसीसीआई ने अपना मन पहले ही बना लिया था, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई सूत्र ने दावा किया कि रोहित से कप्तानी इसीलिए ली गई ताकि टीम का अंदरूनी माहौल खराब न हो. खबर के अनुसार चयनकर्ताओं को डर था कि अगर शर्मा कप्तान बने रहे तो लीडरशिप पर अपने फैसले थोप सकते हैं.
अजीत अगरकर ने दिया था बयान
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने प्रेस वार्ता के दौरान रोहित शर्मा को हटाने के पीछे की वजह बताते हुए कहा था कि तीनों फॉर्मेट के अलग-अलग कप्तान नहीं हो सकते हैं. चीफ सिलेक्टर का मानना है कि ये व्यावहारिक रूप से असंभव है कि तीनों फॉर्मेट के अलग-अलग कप्तान रखे जाए. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार प्रबंधन को डर था कि रोहित सिर्फ एक फॉर्मेट खेलते हैं ऐसे में उनके फैसले टीम कल्चर को प्रभावित कर सकते हैं.
वर्ल्ड कप 2027 खेलने पर भी संदेह
इसके साथ ही आपको बता दें कि रोहित शर्मा के वर्ल्ड कप 2027 में खेलने पर भी बड़ा सवालिया निशान खड़ा हुआ है. 38 वर्षीय रोहित विश्वकप तक 40 साल के हो जाएंगे. ऐसे में उनकी फिटनेस और फॉर्म पर चयनकर्ताओं की पैनी नजर होने वाली है. अजीत अगरकर ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस मामले पर गोल-गोल जवाब देते हुए कहा था कि रोहित अभी इस मामले पर बात नहीं करना चाहते हैं. बहरहाल, हिटमैन को आप भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में देखने वाले हैं, जिसकी शुरुआत 19 अक्टूबर से होने वाली है.
यह भी पढ़ें - IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा है शुभमन गिल का वनडे रिकॉर्ड? आंकड़े बढ़ा देंगे फैंस की टेंशन
यह भी पढ़ें - IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया-भारत वनडे सीरीज को लेकर हुई बड़ी भविष्यवाणी, दिग्गज ने बताया 2-1 से जीतेगी ये टीम
यह भी पढ़ें - NZ W vs SA W: ताजमिन ब्रिट्स की शतक और सुने लूस की फिफ्टी, साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया