/newsnation/media/media_files/2025/10/06/shubman-gill-odi-records-against-australia-know-before-ind-vs-aus-series-2025-10-06-17-53-36.jpg)
Shubman gill odi records against australia know before IND vs AUS series Photograph: (social media)
IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम को इसी महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाने वाली है. 19 सितंबर से दौरे की शुरुआत होगी. वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी शुभमन गिल संभालते नजर आएंगे, क्योंकि बीसीसीआई ने अपकमिंग सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें गिल ही कप्तान हैं. तो आइए इस सीरीज के शुरू होने से पहले जान लेते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गिल के आंकड़े कैसे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुभमन गिल के आंकड़े
शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक कुल 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 35 के औसत और 93.65 की स्ट्राइक रेट से 280 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाया है. वह 1 बार डक पर भी आउट हुए हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की धरती पर शुभमन ने सिर्फ 1 मैच खेला है, जिसमें 33 के औसत और 84.62 की स्ट्राइक रेट से 33 रन बनाए है. ये रिकॉर्ड भारतीय फैंस की चिंता बढ़ा सकते हैं. चूंकि, गिल के पास ऑस्ट्रेलिया में वनडे क्रिकेट खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है.
पहली बार ODI कैप्टेंसी करेंगे शुभमन
4 अक्टूबर को बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे और टी-20 टीमों का ऐलान किया. टीम के ऐलान के साथ ही सब हैरान हो गए, क्योंकि बोर्ड ने रोहित शर्मा को हटाकर वनडे टीम की कमान शुभमन के हाथों में सौंप दी. इससे पहले गिल टेस्ट के परमानेंट कप्तान बन चुके हैं, लेकिन बतौर वनडे कैप्टन ये गिल के करियर की पहली सीरीज होने वाली है.
मगर, अच्छी बात ये है कि उनका साथ देने के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही टीम में मौजूद होंगे. भले ही गिल के पास ऑस्ट्रेलिया में वनडे खेलने का ज्यादा अनुभव न हो, लेकिन विराट-रोहित का साथ मिलने से वह भारत को इस सीरीज में जीत दिलाने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित या विराट, ODI में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसका रिकॉर्ड है ज्यादा अच्छा?