/newsnation/media/media_files/2025/10/06/rohit-sharma-and-virat-kohli-records-against-australia-2025-10-06-17-37-50.jpg)
rohit sharma and virat kohli records against australia Photograph: (Social media)
IND vs AUS: 19 अक्टूबर से भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू होने वाला है. इस दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली भी एक्शन में नजर आएंगे. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद ये पहला मौका होगा, जब विराट और रोहित मैदान पर उतरेंगे. इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. टूर पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज की कप्तानी शुभमन गिल करेंगे, रोहित बतौर खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे. तो आइए इस आर्टिकल में आपको रोहित और विराट के आंकड़ों के बारे में बताते हैं कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा प्रदर्शन किया है?
रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसे हैं आंकड़े?
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 46 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 57.31 के औसत और 96 की स्ट्राइक रेट से 2407 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं. ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर रोहित ने 30 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 53 के औसत और 90.59 की स्ट्राइक रेट से 1328 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के सामने रोहित 3 बार डक पर आउट हुए और ये तीनों ही मैच ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेले गए.
विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसे हैं आंकड़े?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने 50 वनडे मैच खेले हैं, जिसकी 48 पारियों में उन्होंने 54.47 के औसत और 93.69 की स्ट्राइक रेट से 2451 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट के बल्ले से 8 शतक और 15 अर्धशतक आए हैं. ऑस्ट्रेलिया के सामने विराट 2 बार वनडे क्रिकेट में डक पर आउट हुए हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर विराट ने 29 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 51 के औसत और 89 की स्ट्राइक रेट से 1097 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं.
आपको बता दें, रोहित और विराट से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर काफी उम्मीद रहेगी, क्योंकि ये टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. अब देखने वाली बात होगी कि वह इस दौरे पर कितने रन बनाते हैं.
ये भी पढ़ें: ICC Women's ODI World Cup: भारतीय महिला टीम कब और किस टीम के खिलाफ खेलेगी अपना अगला मैच?
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को हराकर प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची टीम इंडिया, यहां जानिए किस नंबर पर कौन सी टीम