ICC Women's ODI World Cup: भारतीय महिला टीम कब और किस टीम के खिलाफ खेलेगी अपना अगला मैच?

ICC Women's ODI World Cup: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम ने लगातार 2 मैच जीत लिए हैं. आइए जानते हैं कि महिला टीम अगला मैच कब और किसके खिलाफ खेलेगी?

ICC Women's ODI World Cup: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम ने लगातार 2 मैच जीत लिए हैं. आइए जानते हैं कि महिला टीम अगला मैच कब और किसके खिलाफ खेलेगी?

author-image
Sonam Gupta
New Update
ICC Womens ODI World Cup

ICC Womens ODI World Cup Photograph: (social media)

ICC Women's ODI World Cup: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों में ही जीत दर्ज की है. रविवार को पाकिस्तान को 88 रनों से हराकर भारत ने टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि भारतीय महिला टीम अगला मैच कब और किस टीम के खिलाफ खेलने मैदान पर उतरेगी?

Advertisment

भारत किसके खिलाफ खेलेगा अगला मैच?

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपना अगला मैच 9 अक्टूबर को खेलने मैदान पर उतरेगी. ये मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा और सामने होगी साउथ अफ्रीका की टीम.

अब तक कैसा रहा है सफर?

टूर्नामेंट में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला टीम ने 2 मैच खेले हैं और दोनों ही मैचों में जीत दर्ज की है. महिला टीम ने अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों ही मैचों में जीत दर्ज की है. इस तरह 4 अंकों के साथ भारतीय महिला टीम अंक तालिका में टॉप पर है.

भारत और साउथ अफ्रीका Head to Head

भारत और साउथ अफ्रीकी की महिला टीमों के बीच 33 एकदिवसीय मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 20 मैच भारत ने जीते हैं और 12 मुकाबले साउथ अफ्रीका ने अपने नाम किए. 

ऐसी हैं दोनों टीमें

साउथ अफ्रीका महिला टीम: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, एनेरी डर्कसेन, मारिज़ैन कप्प, एनेके बॉश, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, अयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास, नॉनकुलुलेको म्लाबा, सुने लुस, तुमी सेखुखुने, नोंदुमिसो शांगासे, काराबो मेसो

भारतीय महिला टीम: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, राधा यादव, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, उमा छेत्री

ये भी पढ़ें: 'जाओ अपने पिता के साथ ऑटो चलाओ', सिराज ने बताया एमएस धोनी की कौन सी बात ने बदल दी उनकी जिंदगी

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश ने तीसरे टी20 में अफगानिस्तान को 6 विकेटों से रौंदा, तीन मैचों की सीरीज पर 3-0 से किया कब्जा

भारतीय महिला टीम ind-vs-sa cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment